Missing Miththu: तोता ढूंढने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम ! दमोह के सोनी परिवार का पालतू तोता है गुमशुदा। मिसिंग मिट्ठू इन दिनों मध्यप्रदेश के दमोह शहर में सभी जगह यही पोस्टर दिखाई दे रहे है। सड़कों पर एनाउंसमेंट हो रही है,, दीवारों पर पोस्टर लगे हुए हैं और जोरों-शोरों से तलाश की जा रही है एक तोते की। दरअसल दमोह में रहने वाले सोनी परिवार में पिछले दो साल से पला एक तोता पेड़ से कहीं गायब हो गया और लौटकर घर वापस नहीं आया।
यह भी पढ़े :- Tomato Price Hike: टमाटर की महंगाई शाकाहारियों पर आफत आई , वेजिटेरियन थाली जुलाई माह में 34% महंगी हुई
तोता ढूंढने ढूंढने में जुटा पूरा परिवार
पूरी रात सोनी परिवार और उनके परिचित तोते को तलाश करते रहे लेकिन वो नहीं मिला। जिसके बाद परिवार ने तोते को ढूंढने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कहते है प्रेम की कोई भाषा नहीं होती। इसलिए तो हम इंसानों से लेकर पशु-पक्षियों तक सभी से प्रेम करते है। हमारे घरों में रहने वाले पशु पक्षियों से हमारा एक अलग व्यवहार रहता है। समय के साथ धीरे-धीरे वे हमारे परिवार का अभिन्न अंग बन जाते है। ऐसा ही इंसान और पालतू पशु के बीच का एक मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले में देखने को मिला।
यह भी पढ़े :- अब बेफिक्र होकर खड़ी करें अपने सपनों की ईमारत, कंक्रीट और सरिया के दाम हुए धड़ाम
Missing Miththu: तोता ढूंढने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम ! दमोह के सोनी परिवार का पालतू तोता है गुमशुदा
पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सोनी बताया
Missing Miththu इस पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सोनी बताया कि, यह तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह था, उसके अचानक गायब होने से पूरे परिवार में दुःख का माहौल है। इसीलिए हम लोग पिछले कई दिनों से उसकी तलाश में वो भटक रहे हैं। लेकिन मिठ्ठू का कोई पता नहीं चला। फिलहाल हमारे परिवार ने तोता ढूंढने वाले को दस हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है, मगर यदि किसी को इससे भी ज्यादा रूपये चाहिए तो हम ज्यादा भी देने को तैयार हैं। हमारा हमारा तोता हमे लोटा दो।