Tuesday, September 26, 2023
HomeराजनीतिMLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक...

MLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक रामबाई का होगा पत्ता साफ ?

MLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक रामबाई का होगा पत्ता साफ ? बीजेपी और कांग्रेस से आगे जाते हुए बहुजन समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट तो जारी कर दी है लेकिन अब उसमें घोषित उम्मीदवारों को लेकर बगावत भी शुरू हो गई है लिस्ट में हैरानी की बात ये भी है कि इसमें राज्य में बीएसपी की एक इकलौती विधायक रामबाई का नाम भी नहीं है। ऐसे में सियासी गैहरों में इस बात की चर्चा तेज हैं कि उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह इस बार किसी और को टिकट मिल सकता है। विनोद पटेल ने मायावती का हाथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

यह भी पढ़े :- CM vs PM:राजस्थान में छिड़ी नई सियासी जंग, बगावत से बचने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने PM मोदी को दी ये सलाह ?

विनोद पटेल ने थामा कांग्रेस का दामन

भोपाल में खुद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई है राजनगर विधानसभा से विनोद कुमार पटेल ने बीएसपी से 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था जहां उन्होंने तकरीबन 30 हजार वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया था कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनोद पटेल ने कहा लगातार बीएसपी के साथ राजनगर विधानसभा में मतदाताओं के बीच काम करने के बावजूद भी बीएसपी ने इस बार किसी दूसरे को प्रत्याशी बना दिया जिनका क्षेत्र में कोई जनाधार नहीं है विनोद कुमार पटेल ने कहा उनके दिवंगत पिता कांग्रेसी ही थे। उन्होंने इसे खुद की घर वापसी बताया है

यह भी पढ़े :- Rajasthan Congress politics: कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान के चुनावी रण में उतरेगी कांग्रेस

MLA Rambai: BSP में टिकट को लेकर छिड़ा घमासान, पथरिया विधायक रामबाई का होगा पत्ता साफ ?

क्या विधायक राम बाई को मिलेगा टिकट ?

बीएसपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची में सात नामों को ऐलान किया है विधानसभा में दमोह जिले के पथरिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र मौजूदा बीएसपी MLA Rambai का नाम सूची में नहीं है पहली सूची में राम बाई का नाम बाहर होने के बारे में पूछे जाने पर बीएसपी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अभी तक पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात नहीं की है। ऐसे में इस बार MLA Rambai की टिकट पर संशय लग रहा है वैसे बीएसपी ने मुरैना जिले के दिमनी से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़ छतरपुर जिले के रामनगर से रामराजा पाठक सतना जिले के रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल सिरमौर से विशु देव पांडे को मैदान में उतारा है।

Patharia MLA Rambai Parihar : बसपा से निलंबन होते ही बदले पथरिया विधायक  रामबाई के सुर - Patharia MLA Rambai Parihar Patharia MLA Rambai voice  changed as soon as BSP was suspended

ये होंगे BSP के दावेदार

बीएसपी ने रीवा के सेमरिया से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है इसी प्रकार सतना की रेगांव सीट से देवराज अहिरवार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाएंगे बीएसपी के सातवें उम्मीदवार देवराज अहिरवार हैं, जो सतना जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट रायगांव से चुनाव लड़ेंगे। राज्य बीएसपी अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि उनकी पार्टी ने मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular