Tuesday, November 28, 2023
Homeखाना-खजानामूंगदाल के टेस्टी चटपटे पालक के मंगोड़े तैयार करें अब कम समय...

मूंगदाल के टेस्टी चटपटे पालक के मंगोड़े तैयार करें अब कम समय में, जाने इसे बनाने की रेसिपी

मूंगदाल के टेस्टी चटपटे पालक के मंगोड़े तैयार करें अब कम समय में, जाने इसे बनाने की रेसिपी, पालक के मंगोड़े बनाने की विधि बहुत ही आसान है और ये झटपट बनकर तैयार हो जाते हैं. भारतीय संस्क्रिती में मकर संक्रान्ति के दिन मूंग दाल पालक के मंगोड़े बनाएं जाते हैं. खास तौर पर आप घर पर हों और सर्दी का मौसम है, साथ ही बाहर बारिश हो रही हो, ये एक सबसे अच्छा अवसर होता है मंगोड़े बनाकर परिवार के साथ आनंद ले. आइए आपको इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी बताते है.

मूंगदाल पालक के मंगोड़े के लिए आवश्यक सामग्री

मूंग दाल मंगोड़े बनाये 1 नए तरीके से हलवाई की ट्रिक के साथ व स्वादिष्ट खजूर  की चटनी | Crispy Mangode - YouTube

मूंग दाल – 1 कप (200 ग्राम)
नमक – 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च – ¼ छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 3-4, बारीक कटी हुई
अदरक – 1 छोटी चम्मच, ग्रेट किये हुए
पालक – 1 कप, बारीक कटे हुए
मेथी – ½ कप

यह भी पढ़े: नूडल्स समोसा खाने के बाद भूल जाओगे आप होटल की मैगी और चाउमीन, जाने इसे बनाने की रेसिपी

मूंगदाल पालक के मंगोड़े बनाने की रेसिपी

हरी मूंग दाल मंगोड़े (Hari Moong dal Mangode recipe in hindi) रेसिपी बनाने  की विधि in Hindi by Sudha Agrawal - Cookpad

मूंगदाल पालक के मंगोड़े के पकोड़े बनाना बेहद आसान है. 1 कप मूंग की दाल को अच्छे से धो कर 2 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दीजिए. समय पूरा होने पर सारा पानी हटा कर दाल को मिक्सर जार में डालिए, थोड़ी साबुत दाल बचा लीजिए. इसे दरदरा पीसिए, फिर बाउल में निकाल लीजिए. जार में 1 चम्मच पानी डाल कर बचा हुआ बैटर भी निकाल लीजिए. इसके बाद जब बैटर बनकर तैयार हो गया है अब इसे निकल लेते है.

मूंगदाल पालक के मंगोड़े - मकर संक्रान्ति स्पेशल Moong Dal Palak Mangode  Special Recipe - Nishamadhulika.com

जब बैटर निकल बाद में आपको अब दाल को 3-4 मिनट फेंट लीजिए, फिर इसमें 1 छोटी चम्मच नमक, 1 पिंच हींग, ¼ छोटी चम्मच लाल मिर्च, 3-4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च और 1 छोटी चम्मच ग्रेटेड अदरक डालिए. अब मसालों के साथ इसे 1 मिनट फेंटिए, फिर इसमें 1 कप बारीक कटा हुआ पालक, ½ कप बारीक कटी हुई मेथी, बारीक कटा हुआ हरा धनिया और बचाई हुई साबुत दाल डालिए. इन्हें 1 मिनट अच्छे से मिलाते हुए फेंटिए. अब अगर आप ऐसे ही फेंट लेंगे तो आपका बैटर बकर रेडी है.

यह भी पढ़े: घर में कुछ ही समय में तैयार करें भरवां रसीले टिन्डे की स्वादिष्ट सब्जी, जाने इसे बनाने का तरीका

अब इसके बाद में आप तेल गरम करने के लिए पेन में तेल निकाल ले, तेल मीडियम से थोड़ा ज़्यादा गरम और फ्लेम लो-मीडियम होनी चाहिए. गरम तेल में जितने मंगोड़े आ पाएं हाथ की मदद से बैटर को गोल करके इसमें डालिए. इन्हें थोड़ा तलने दीजिए, जब ये नीचे से हल्के तल जाएं इन्हें पलटिए. पलट-पलट कर इन्हें चारों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक तलिए. फिर इन्हें निकाल कर बाकी भी इसी तरह तल लीजिए. मूंग दाल पालक के मंगोड़े बनकर तैयार हो गए. अब आप के मूंगदाल पालक के मंगोड़े बनकर तैयार है. अब आप इसे अपनी पसंदीदा चीज के साथ खाकर इसका मजा ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular