Moradabad News/संवाददाता सलमान युसफ:- मुरादाबाद जनपद पाकबड़ा थाना क्षेत्र में मंलगवार को दिन में सेल्समैन से तमंचा के बल पर लूट करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई नकदी बरामद कर ली।
साथ ही दो मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। पांचों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन बरेली के हैं।थाना क्षेत्र कटघर के मिलक कल्यानपुर गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह रेडिएंट कैशियर मैनेजमेंट कंपनी में सेल्समैन है।
मंगलवार को रोजाना की तरह वह नया मुरादाबाद से ग्रीन ऑर्किड के पास अमेजन से 2,34,000 रुपये लेकर बर्गर किंग लोधीपुर की ओर जा रहा था।बैग में अन्य जगहों से भी एकत्र किए गए रुपये भी थे। जैसे ही वह बागड़पुर अंडरपास से लोदीपुर की ओर थोड़ी दूरी पर ही पहुंचा तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने उसके आगे मोटरसाइकिल लगा दी और बहस करने लगा।
इतने में ही तीन लोग अपाचे बाइक से आ गए चारों ने उसे मिलकर मारना शुरू कर दिया और रुपये का बैग छीन लिया।बैग छीन कर चारों लोग भागने लगे। जिस पर सुनील ने उनमें से एक को पकड़ लिया और उसकी उंगलियों को मुंह से काट लिया।इतने में ही पकड़े गए बदमाश को शोर सुनकर उसके तीनों साथी बाइक से दोबारा उतर कर आए और उसे छुड़ाने लगे।
लेकिन सुनील ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को पकड़े रहा। इतने में ही उधर से कॉलेज के छात्र आ रहे थे।उन्होंने शोर सुनकर सभी को पकड़ना चाहा तो तीन लुटेरे बाइक लेकर भाग निकले। उसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक लुटेरे को अपने कब्जे में ले लिया।सूचना पाकर एसपी सिटी ने मौका मुआयना किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पाकबड़ा क्षेत्र में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सेल्समैन से 3.80 लाख लूट लिए थे।