Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलमॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X...

मॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X धाकड़ बाइक, देखें फीचर्स का बम्बार

Honda CB200X: मॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X धाकड़ बाइक, देखें फीचर्स का बम्बार, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी 2023 CB200X एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया. नए उत्सर्जन मानकों से लैस ये बाइक, तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जोकि पर्ल नाईटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डेसेन्ट ब्लू मैटेलिक. कम्पनी अपनी इस बाइक पर 10 साल की स्पेशल वारंटी ऑफर कर रही है, जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल है। यह बाइक मार्केट में बेहद धमाल मचाने वाली है। आइए इस शानदार बाइक के बारे में हम विस्तार से जानते है।

होंडा CB200X का धांसू डिजाइन

2021 Honda CB200X review, test ride - Introduction | Autocar India

होंडा CB200X की इस बाइक में आपको बेहद धांसू डिजाइन देखने को मिलता है। यह बाइक सीबी500एक्स एडीवी पर बेस्ड है. इस बाइक में डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम के साथ नए ग्राफिक्स के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, जिसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स और एक्स-शेप में एलईडी टेल लैंप भी शामिल हैं। होंडा CB200X की यह बाइक बहुत ही जोरदार है।

मॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X की धाकड़ बाइक, देखें फीचर्स का बम्बार

यह भी पढ़े: नए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike, सिंगल चार्ज पर देगी 140 KM रेंज, देखें कीमत

होंडा CB200X का पॉवरफुल इंजन

Honda CB200X Price in Mysore, CB200X On Road Price in Mysore - BikeWale

होंडा CB200X बाइक में आपको बेहद पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में नया 184.40cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OBD2-मानक वाला PGM-FI इंजन मौजूद है, जो 8,500 rpm 17 hp की पावर और 6,000 rpm पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा CB200X में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलते है।

मॉर्डन अवतार में आ गई मार्केट में हुड़दंग मचाने New Honda CB200X की धाकड़ बाइक, देखें फीचर्स का बम्बार

होंडा CB200X के सेफ्टी फीचर्स

Honda CB200X first ride review: A street naked in ADV clothes?

होंडा CB200X में आपको बेहद जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ डुअल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद है. इसके अलावा इसमें एक नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है. गियर बदलने में आसानी कर देता है. साथ ही डाउन शिफ्टिंग के समय रियर व्हील को लॉक होने से बचा लेता है। होंडा CB200X की इस बाइक में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े: बवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क बाइक, फीचर्स और कीमत ने मचाया हंगामा

होंडा CB200X की कीमत

होंडा CB200X की यह बाइक आपको मार्केट में देखने को मिल जाती है। जिसकी कीमत 1,46,999 रुपए एक्स-शोरूम है. जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वो अपने आसपास रेड विंग डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। होंडा CB200X बाइक आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular