Advertisment

मोटी कमाई के लिए करे हींग की खेती, कम समय में बना देगी मालामाल

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
मोटी कमाई के लिए करे हींग की खेती, कम समय में बना देगी मालामाल

Hing Ki Kheti- मोटी कमाई के लिए करे हींग की खेती, कम समय में बना देगी मालामाल देश में किसान अब अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती में विशेष रूचि दिखा रहे है, अगर आप भी कम खर्चे में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करना चाहते है, तो आपके लिए हींग की खेती के बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, क्योकि बाजार में इसकी बढ़ती हुए डिमांड को देखते हुए बहुत से किसान अब इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है। ऐसे में आप भी इसकी खेती कर अच्छा धन अर्जित कर सकते है। आइए जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी।

Advertisment

यह भी पढ़िए-यह 25 पैसे का सिक्का रातोरात भर देगा पैसो से झोली, जाने इसे बेचने का तरीका

भारत में इन इलाको में बड़े पैमाने पर हो रही है हींग की खेती

भारत में इन इलाको में बड़े पैमाने पर हो रही है हींग की खेती देश में हींग की खेती भूमध्यसागर क्षेत्र से लेकर मध्य एशिया तक में बड़े पैमाने पर की जाती है,कश्मीर और पंजाब के आस पास के कुछ हिस्सों में पैदा होता है। बता दे की भारत में सबसे पहले हींग की खेती की शुरुवात हिमाचल प्रदेश में सुदूर लाहौल घाटी के किसानों ने पालमपुर स्थित सीएसआईआर संस्था द्वारा विकसित कृषि-प्रौद्योगिकी की मदद से हींग की खेती शुरू की है. आपको बता दे हींग की पौधा (ऊंचाई 1 से 1.5 मी. तक) है।

Advertisment

हींग की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी की होंगी आवश्यकता

हींग की खेती के लिए उपयुक्त मिटटी की होंगी आवश्यकता आपको बता दे की हींग की खेती के लिए रेत वाली रेतीली, मिट्टी के ठेले व चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है, अगर आप इस प्रकार की मीठी में हींग की खेती करते है, तो आप इससे अच्छी मात्रा में हींग उतपादन कर सकते है। साथ ही आपको बता दे की हींग को पौधे के जड़ से निकाले गए रस से तैयार किया जाता है. एक बार जब जड़ों से रस निकाल लिया जाता है तब हींग बनने की प्रक्रिया शुरू होती है . खाने लायक गोंद और स्टार्च को मिलाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किया जाता है.

हींग की खेती के बारे में पूरी डिटेल्स

Advertisment

हींग की खेती के बारे में पूरी डिटेल्स हींग की खेती लिए हींग के पौधे को छायादार जगह और ठंडी जलवायु वाले इलाके में की जाती है. अगर आप भी हींग की खेती करना चाहते है, ततो इस बात का ध्यान रखें कि यह पौधा ठंडी जगह पर लगाया जाता है, ऐसे में अगर आप इसे तेज धूप में रखेंगी तो हींग का पौधा ख़राब होकर नष्ट हो सकता है। आइये जानते है आप हींग की खेती में कितनी आएगी लागत।

हींग की खेती में लागत और मुनाफा

हींग की खेती में कितनी आती है लागत और कितना होता है मुनाफा अगर आप भी हींग की खेती एक हेक्टेयर भूमि में करते है, तो इसके लिए आपको 3 लाख रुपये की लागत आएगी।जिससे आप इस फसल से पांचवे साल में खेती करने पर ज्‍यादा से ज्‍यादा 10 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़िए-Creta के छक्के छुड़ा देगा Brezza का कातिलाना लुक, झक्कास फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जाने कीमत

वही अगर हम इसकी कीमत के बारे में बात करे तो मार्केट में एक किलो Heeng का भाव करीब 35000 से 40000 रुपये प्रति Kilo है। और सीजन के समय इसके दामों में और भी उछाल देखने को मिलता हैं. ऐसे में आप हींग की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

Advertisment
Latest Stories