Advertisment

MP Banana Festival : 21 फरवरी से आयोजित होगा बुरहानपुर केला महोत्सव, जाने क्या होगी खूबियां

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
MP Banana Festival : 21 फरवरी से आयोजित होगा बुरहानपुर केला महोत्सव, जाने क्या होगी खूबियां

MP Banana Festival :- मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला बुरहानपुर में 21-22 फरवरी को केला महोत्सव आयोजित किया जाएगा। जिसमे देश में उत्पादित होने वाले केले की किस्मो के चयन हेतु परामर्श और केला उत्पादन करने वाले किसानो को सलाह और खेती के बारे में चर्चा और केले के निर्यात की सम्भावनाओ को लेकर देश के वैज्ञानिको द्वारा संगोष्ठी की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- खजुराहो में आज से शुरू हो रहा 50 वां नृत्य महोत्सव, 1500 से अधिक कथक कलाकार ‘कथक कुंभ’ कर बनाएंगे ‘विश्व रिकॉर्ड’

आपको बता दे मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में केले की खेती 23650 हेक्टेयर में की जाती है. जिस खेती से प्रतिवर्ष 16 लाख मीट्रिक टन केला उत्पादित होता है. केले की खेती करने वाले mp में लगभग 18325 किसान है. जिसमे कुल मिला कर केले की खेती के क्षेत्र में 1700 करोड़ का टर्नओवर है.

यह भी पढ़िए :- Rituraj Singh : नहीं रहे एक्टर ऋतुराज सिंह ! 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मध्यप्रदेश में उत्पादित हुआ केला इराक, ईरान, बहरीन,दुबई और तुर्की में निर्यात किया जाता है. और केले की खेती में जो सह-उत्पाद निकलते है उससे स्व-सहायता समूह द्वारा हस्तशिल्प सामग्री बनाई जाती है.

Advertisment
Latest Stories