मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई नेता प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, तो वही सागर जिले की रहली पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में कांग्रेस नेता जीवन पटेल का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला कांग्रेस के स्टार प्रचारक धमकी पर उतर आये। उन्होंने मंच से आम मतदाताओं के साथ-साथ पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और महिला स्व सहायता समूह को धमकियां देते हुए कहा है कि “कांग्रेस की सरकार आने पर जनपद एवं पंचायत कर्मियों के बेटों को भूखा मारेंगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस ‘घटिया’ स्तर पर उतर आई है – सीएम शिवराज
तो वही जब यह वीडियो मामा शिवराज तक पंहुचा तो फिर क्या था लाड़ली बहनो के भैया शिवराज कांग्रेस नेता के इस बयान पर पटलवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘घटिया’ स्तर पर उतर आई है, उनके नेता और कार्यकर्ता जनता को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। वे पहले अधिकारी कर्मचारियों को डरा रहे थे कि कमलनाथ की चक्की बारीक पीसती है, अब उनके नेता स्व सहायता समूह की महिलाओं को डरा रहे हैं।
यह भी पढ़े: लोकतंत्र के चुनाव में फंसी पूर्व राजघरानों की ‘महारानियों’ की साख? आइए विस्तार से जानते है!
उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से कहता हूं कि कांग्रेस इस स्तर पर न उतरे, क्या वे स्व-सहायता समूह की महिलाओं को डरा कर वोट लेंगे भारतीय जनता पार्टी और मै स्वयं इसको गंभीरता से लगे। अब देखना यह दिलचस्प होगा की कांग्रेस नेता की इस धमकी पर उन पर क्या कार्यवाई होती है