Wednesday, November 29, 2023
Homeमुख्य खबरेंMP में कांग्रेस ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, बैतूल जिले की...

MP में कांग्रेस ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, बैतूल जिले की आमला सबसे हॉट सीट, किसकी टिकट पर लगेगी मुहर

मध्यप्रदेश चुनाव :- MP चुनावी मैदान में कांग्रेस अपने 144 उम्मीदवार उतार दिए जिसमे कमलनाथ के साथ कई दिग्गज नेता शामिल है बीती रात कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जिसमे 85 नाम शामिल है जिसमे तीन टिकटों में बदलाव किया गए है जिसमे पिछोर,दतिया,गोटेगांव शामिल है अभी कांग्रेस ने कुल 229 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है और एक सीट विचाराधीन रखीं है आपको बता दे इसमें जिला बैतूल कि आमला विधानसभा की टिकट को होल्ड पर रखा है

यह भी पढ़िए – घोटाले के आरोप में MP के पूर्व मंत्री के घर पहुची असम की पुलिस, सियासी पारा हुआ गर्म!

बताया जा रहा है की आमला विधानसभा से निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का एलान किया है पर निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर के पद पर थी पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया जो प्रशासन ने मंजूर नहीं किया है इसलिए आमला सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है अब आगे मामला और दिलचस्प होने वाला है क्युकि आमला से कांग्रेस के मनोज मालवे भी उम्मीदवार है अगर प्रसाशन इस्तीफा मंजूर नहीं करता है तो कांग्रेस का उम्मीदवार कोन होगा ?

वैसे बाकि नामो में भोपाल की कई दिग्गज सीट शामिल है भोपाल दक्षिण पश्चिम से pc शर्मा ,उत्तर से आतिफ अक़ील और खातेगाव से दीपक जोशी जैसे कई दिग्गज नाम शामिल है

यह भी पढ़िए – कांग्रेस और सपा का गठबन्धन नही रहे सफल? दोनों दलों के प्रत्याशी मैदान में!

निशा बांगरे का इस्तीफे को लेकर क्या कहना

निशा बांगरे ने कहा शासन के द्वारा बैक डेट पर उन्हें नोटिस जारी किए गए।1 महीने तक उनके इस्तीफा पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। और इसके बाद जब वह न्याय के लिए हाई कोर्ट की शरण में गई तो कोर्ट को भी गुमराह करते हुए शासन ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी GAD के सर्कुलर के विपरीत उनके खिलाफ अपने घर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण विभागीय जांच शुरू कर दिया और फिर उसी जांच का हवाला देकर उनके इस्तीफा को अस्वीकार कर दिया। इस प्रकार उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular