MP News: कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा, BJP जीती तो सिर मुंडवाकर मुंह काला कराऊंगा.श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां 13 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लगातार बैठकें कर रहे हैं और इसी बीच कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक बयान सामने आया है, जिसने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़े- PM किसान निधि लिंक खोलने पर निकाले गए पैसे, मोबाइल और बैंक खाता हुआ हैक
विजयपुर में कांग्रेस नहीं जीती तो मुंडवाऊंगा सिर और मुंह काला कराऊंगा
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने मंच से बयान देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस विजयपुर उपचुनाव नहीं जीतती है, तो मैं अपना सिर मुंडवाकर और मुंह काला कराकर घूमूंगा। इसके साथ ही, हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जंडेल ने वन मंत्री रामनिवास रावत को भी मंच से “भगोड़ा” कहा उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी विजयपुर से जीतती है, तो मैं सिर मुंडवाकर और मुंह काला कराऊंगा, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम यह चुनाव जीतने वाले हैं। अब मैं चुनाव तक कराहल में ही रहने वाला हूं।” बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दो दिन के दौरे पर श्योपुर क्षेत्र में हैं। आज दोपहर 3:30 बजे उन्होंने कराहल गांव में जनसभा को संबोधित किया।
यह भी पढ़े- कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का BJP पर हमला, कहा जनता भुगत रही 25 साल के पापों की सजा
कांग्रेस के चुनावी अभियान में जोश, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी
पटवारी ने कहा, “विजयपुर और बुधनी के लिए उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, और यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। विजयपुर में पिछले 10 महीने से आतंक का माहौल है। यहां माफियाओं की सरकार चल रही है, जो लोकतंत्र की हत्या कर रही है। यह पार्टी बदलने से की गई लूट है। विजयपुर की जनता इसका अंत करेगी।” पटवारी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादों को 30 साल में पूरा नहीं किया गया है। कराहल को नगर पंचायत बनाने की घोषणा पर उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक घोषणा है। जो काम 30 साल में नहीं हुआ, वह अब कैसे पूरा होगा? यह जनता के साथ धोखा है।”
कांग्रेस की रणनीति: बुथ स्तर पर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश
कांग्रेस ने विजयपुर उपचुनाव के लिए सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के साथ, हर 10 मतदान केंद्रों पर एक विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी जिला अध्यक्ष या पूर्व जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी जिम्मेदार लोग क्षेत्र में काम करें 13 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और बीजेपी पर निशाना साधते हुए जनता से समर्थन मांगा है।