राजधानी भोपाल में बिजली विभाग ने नया अपडेट दिया है. जिससे गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनधारियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. विभाग का कहना है जिन घरों में बिजली दो मीटर लगे हुए हैं, उन्हें बिजली कंपनी ने नोटिस भेजना प्रारम्भ कर दिया है। साथ ही बिजली कंपनी दो मीटर की जांच करने के लिए पहल शुरू की है. जिसमे उपभोक्ताओं की केवाईसी (KYC) की जा रही है, जिससे एक घर में दो मीटर लगाकर सब्सिडी लेने वालों का पता लगाया जा सके और कनेक्शन कटा जा सके.
यह भी पढ़िए :- लम्बे और काले बालो का अनोखा राज है ये विश्वशनीय पौधा, फायदे भी बम और कमाई में भी झमाझम जान ले नाम
बिजली विभाग के निर्देश
केवाईसी प्रक्रिया बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की समग्र आईडी के माध्यम से शुरू की है। यह प्रक्रिया एप की सहायता से पूरी की जा रही है जिसमे निष्ठा एप और उपाय एप के माध्यमलिए जायेगे। कंपनी ने उपभोक्ताओं को हिदायत दी है कि प्रक्रिया के दौरान उनके मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड हों और इंटरनेट कनेक्शन ठीक हो। इससे ओटीपी प्राप्त करने में आसानी हो। कमजोर नेटवर्क की स्थिति के कारण कभी-कभी ओटीपी प्राप्त करने में समस्या हो सकती है। यदि किसी उपभोक्ता को केवाईसी करते समय कोई दिक्कत आती है, तो वे कंपनी के टोल-फ्री नंबर या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
बिजली की दरों में होगा बदलाव
इस बीच, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों के लिए नया टैरिफ प्लान लांच किया है। अब समय के आधार पर बिजली की दरें निर्धारित की जाएंगी।
यह भी पढ़िए :- Sarkari Job: मध्यप्रदेश में निकली 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती वो भी बिना परीक्षा जान ले आवेदन प्रक्रिया
दिन के समय बिजली का उपयोग करने के दौरान उपभोक्ता को ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी ।शाम के बाद बिजली का उपयोग करने पर 20 प्रतिशत का अतिरिक्त भार देना होगा। ऐसी स्थिति में गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनधारियों के लिए मुश्किलें बढ़ गयी है.
Also Read :-
12 लाख नौकरियों का अवसर, 100 दिनों में मिली 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी
Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अब कौन होगा सीएम पद का दावेदार
बैंक के लोन के जाल में डूब गए तो फटाफट कर ले ये 5 काम, उतर जायेगा कर्ज का बोझ
कर्मचारियों के लिए खुशखबर! EPS-95 पेंशनधारीयो की बढ़ गयी पेंशन