मध्यप्रदेश में अथिति शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू, भोपाल पहुंचे हजारों टीचर्स

By Ankush Baraskar

मध्यप्रदेश में अथिति शिक्षकों का प्रदर्शन शुरू, भोपाल पहुंचे हजारों टीचर्स मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सितंबर की सुबह से गेस्ट टीचर्स का जमावड़ा शुरू हो गया है। राज्य भर से गेस्ट टीचर्स बाइक, कार, बस और ट्रेन में भोपाल पहुंचना शुरू कर दिया है। यह प्रक्रिया 9 सितंबर की रात से ही शुरू हो गई थी। गेस्ट टीचर्स भोपाल में जॉइनिंग और महापंचायत के ऐलान को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सीएम हाउस का भी घेराव किया जाएगा।

Harda News: जल भराव से खराब होने वाली फसल का व्यक्तिगत बीमा क्लेम कर सकते है किसान

9 सितंबर की रात से ही भोपाल आना शुरू किया

राज्य भर से गेस्ट टीचर्स सोमवार 9 सितंबर की रात से ही भोपाल पहुंचना शुरू कर दिया था। कई गेस्ट रेलवे स्टेशन पर ही रात गुजार दी। कुछ शहर के होटलों और लॉज में ठहरे हुए हैं।

बता दें कि पहले यह प्रदर्शन 5 सितंबर, टीचर्स डे को होना था, लेकिन सीएम के पिता के निधन के बाद अब इसे 10 सितंबर को किया जा रहा है।

भारी बारिश के बीच होगा प्रदर्शन

मौसम विभाग ने भोपाल में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 सितंबर की रात से ही भोपाल में बारिश हो रही है।

समय-समय पर भारी बारिश भी देखने को मिली है। बारिश के बीच ही गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (MP Guest Teacher Protest) करने जा रहे हैं।

MP News:शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों बनने का आज है लास्ट मौका आज तक ही कर सकेंगे स्कूल का चयन

प्रदर्शन का स्थल भी बदला गया

गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन रोशनपुरा चौराहे से शुरू होना था, सभी गेस्ट को इसकी जानकारी दी गई थी, लेकिन परमिशन न मिलने के कारण स्थल बदला गया है।

अब स्थल बदलकर टीटी नगर में अंबेडकर पार्क कर दिया गया है। अब अंबेडकर पार्क से प्रदर्शन (MP Guest Teacher Protest) शुरू किया जाएगा।

एक दिन पहले DPI का घेराव किया

गेस्ट टीचर्स का आंदोलन 10 सितंबर को होना था, लेकिन ब्लैकलिस्टेड गेस्ट ने अचानक 9 सितंबर को लोक शिक्षा निदेशालय यानी DPI का घेराव कर दिया।

गेस्ट अधिकारियों से मुलाकात और यहां जॉइनिंग की मांग कर रहे थे। बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में बोर्ड क्लास में 30 फीसदी भी रिजल्ट नहीं देने वाले गेस्ट टीचर्स को विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट बैठक: आज मोहन कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

ये हैं गेस्ट टीचर्स की मांगें

  1. खाली पदों पर अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति के आदेश तत्काल जारी किए जाएं।
  2. अनुभव-वरिष्ठता के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाए।
  3. गेस्ट को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पूरा एक साल का अनुबंध दिया जाए।
  4. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण और हर साल 4 अंक या अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाए।
  5. गेस्ट टीचर्स को महीने की तय तारीख को मानदेय देने का आदेश जारी किया जाए।

40 दिन में भी नहीं हुई गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति

शैक्षणिक सत्र शुरू हुए दो ढाई महीने हो गए हैं। क्वार्टरली परीक्षा नजदीक है और विभाग की हालत ऐसी है कि 40 दिन में भी गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति नहीं कर पाया है।

1 से 7 अगस्त को होने वाली इन नियुक्तियों की तारीख 7-8 बार बढ़ाई जा चुकी है। सिलेबस तेजी से आगे निकल रहा है। बाद में विभाग इन गेस्ट टीचर्स पर भरोसा करके बेहतर रिजल्ट का सपना देखेगा, जिन्हें पूरे शैक्षणिक सत्र में पढ़ाने का मौका भी नहीं मिला..

Leave a Comment