Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची दहशत

By Sachin

Published On:

Follow Us
Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में मची दहशत

Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जिले के भीमपुर में कंपन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए और घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए। खासकर औद्योगिक क्षेत्र में लोगों ने झटकों को स्पष्ट रूप से महसूस किया।

यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ हुआ बड़ा हादसा, खुद की पिस्टल से पैर में लगी गोली

महाराष्ट्र के अमरावती में था भूकंप का केंद्र

जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती जिले में था, जो बैतूल जिले की सीमा से सटा हुआ है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कई जगहों पर घरों में दरारें आ गईं और दुकानों में रखा सामान भी गिर गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है और पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े- Ladli Bahna Yojana 3rd Round Update: लाड़ली बहना योजना के तीसरे राउंड को लेकर आया नया अपडेट, ऐसे भरे जायेगे आवेदन फॉर्म

लोगों ने प्रशासन से की थी शिकायत

लोगों ने बताया था कि यहां कई बार धरती हिल चुकी है और उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की थी। यहां रहने वाले लोगों को हमेशा यह डर सताता रहता है कि कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। बैतूल में इस तरह की घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार इस मुद्दे को गंभीरता से जांचने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

You Might Also Like

Leave a Comment