Tuesday, October 3, 2023
Homeमुख्य खबरेंमध्यप्रदेश में 11 करोड़ रुपए का गेहूं चना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट...

मध्यप्रदेश में 11 करोड़ रुपए का गेहूं चना चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट , वेयर हाउस के मालिक भाजपा नेता पर मामला हुआ दर्ज

MP News: मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर में करोड़ों रुपए का गेहू ओर चना खराब होने का मामला सामने आया वेयर हाउस मालिक के खिलाफ केश दर्ज किया गया है आरोपी धुरंधर चौधरी के पिता रामेश्वर चौधरी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं. 

यह भी पढ़िए – बारिश में अपनी इम्युनिटी बढ़ाना और बीमारियों से बचना है, तो अपना दिन इस फल से शुरू करें

बताया जा रहा है की बीजेपी नेता रामेश्वर चौधरी के निजी वेयर हाउस जेवीएस गोदाम और भागीरथ वेयर हाउस को गेहूं भंडारण के लिए अधिग्रहित किया था. पता चल रहा है की इसमें लगभग 35 हजार मेट्रिक टन गेहूं और चना रखा गया था. अनुबंध के अनुसार, दोनों उपज की सुरक्षा वेयर हाउस संचालक की जिम्मेदारी थी.रामेश्वर चौधरी ने वेयर हाउस का गेहूं और चना हटाकर उसमें सीमेंट और प्याज कागोदाम बना लिया इस कारण से गेहू चना ख़राब हो गया

भाजपा नेता रामेश्वर चौधरी के निजी वेयर हाउस जेवीएस गोदाम और भागीरथ वेयर हाउस को साल 2020-21 के गेहूं भंडारण के लिए सरकार ने अधिग्रहित किया था. इन वेयर हाउस में लगभग 35 हजार मेट्रिक टन गेहूं और चना रखा गया था. अनुबंध के अनुसार, दोनों उपज की सुरक्षा वेयर हाउस संचालक की जिम्मेदारी थी. लेकिन रामेश्वर चौधरी ने वेयर हाउस का गेहूं और चना हटाकर उसमें सीमेंट और प्याज का भंडारण कर लिया. 

यह भी पढ़िए – छोटी ग्वालटोली में गैरेज की दो दुकानों में लगी आग, दमकल ने जल्द पाया आग पर काबू

इस गोदाम का लाइसेंस खाद्यान के लिये दिया था लेकिन संचालक ने सरकारी उपज को खराब कर गोदाम से हटा दिया गया. इस संबंध में जब मप्र वेयर हाउस संचालक ने शाजापुर के कलेक्टर को शिकायत की, तो कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच कराकर वेयर हाउस संचालक के खिलाफ कैश दर्ज किया और निर्देश दिए. 

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular