Advertisment

MP में बिजली बिल को लेकर बने नए नियम ! स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग प्रणाली में होगा बदलाव

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
MP में बिजली बिल को लेकर बने नए नियम ! स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलिंग प्रणाली में होगा बदलाव

विद्युत नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिलिंग के नियमों में बदलाव किए हैं.इन नियमो के बदलाव के बाद उपभोक्ता की जेब पर असर पड़ेगा.जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल का ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है.नए नियमों के अनुसार, जब भी उपभोक्ता का लोड बढ़ता है.तो उसे उस बढ़े हुए लोड के आधार पर चार्ज देना होगा.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- संसद का बजट सत्र आज से शुरू, 1 फरवरी को होगी मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट की पेशकश

हालांकि इसके साथ ही, स्मार्ट मीटर लगाने से पहले की अवधि के लिए कोई पेनाल्टी नहीं होगी.आयोग ने कहा है कि बढ़े हुए लोड पर बिजली बिल भेजने का काम एक अप्रेल से शुरू होने पर बिजली उपभोक्ता को अलग से कोई सूचना नहीं दी जाएगी. सिर्फ शार्ट नोटिस यानी मोबाइल पर मैसेज दे दिया जााएगा कि अप्रेल माह से उपभोक्ता का पहले से स्वीकृत मीटर लोड बढ़कर अधिक हो गया है और उसकी बिलिंग बढ़े हुए लोड के आधार पर की जाएगी

यह भी पढ़िए :- Big Boss 17 के विजेता मुनव्वर ने बेटे के साथ काटा केक, घर के साथ ही पूरी डोंगरी में मना जश्न

उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो जानकारी के अनुसार अगर उपभोक्ता का बिजली बिल 2 किलोवाट स्वीकृत है.और इसी आंकड़े के हिसाब से बिल आता है. पर वर्ष भर में तीन बिलिंग साइकिल 2.2 किलोवाट 2.3 किलोवाट 2.4 किलोवाट लोड पहुँचता है तो अगले नए वर्ष की शुरुआत में उपभोक्ता बिल बिलिंग साइकिल के औसत आंकड़े 2.2 किलोवाट के हिसाब से आएगा। मतलब साफ़ है की स्मार्ट मीटर का लोड अपने आप बढ़ जायेगा।

Advertisment
Latest Stories