Mp News: मध्यप्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक यानी DGP कैलाश मकवाना होंगे, जो 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह अक्सर अपने काम की वजह से चर्चा में रहते हैं।मध्य प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (DGP) कौन होंगे? इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। केंद्र सरकार की कमेटी द्वारा भेजी गई तीन नामों की सूची में से राज्य सरकार ने एक नाम को फाइनल कर दिया है, जो कि कैलाश माकवाना हैं। वह राज्य के अगले नए DGP के रूप में पदभार संभालेंगे।
कौन है IPS कैलाश माकवाना
दरअसल, कैलाश माकवाना अक्सर अपने काम और ईमानदारी की वजह से चर्चा में रहते हैं। वो कुछ चुनिंदा मशहूर अधिकारियों में शुमार हैं। वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी चर्चा में रहे हैं। एक बार उन्होंने ट्वीट किया था कि अपनी रीढ़ सीधी रखो, सही और न्यायपूर्ण काम करो। इसके अलावा, कैलाश माकवाना अपने ट्रांसफर को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। साढ़े तीन साल में उनका सात बार ट्रांसफर हुआ है। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के दौरान कैलाश का तीन बार तबादला हुआ था। कहा जाता है कि राजनीतिक दखल के कारण उनका साढ़े तीन साल में सात बार तबादला हुआ है। इसके बावजूद वो अपने काम के प्रति काफी प्रतिबद्ध माने जाते हैं।
- 10 फरवरी 2019 – एडीजी इंटेलिजेंस1
- अक्टूबर 2019 – एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन
- 20 फरवरी 2020 – एडीजी नार्कोटिक्स
- 31 मार्च 2020 – एडीजी सीआईडी
- 1 दिसंबर 2021 – एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष
- 31 मई 2022 – लोकायुक्त के महानिदेशक
- 2 दिसंबर 2022 – फिर एमपी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष
यह भी पढ़े: हजार साल पुरानी ये सब्जी खाओ ताकत ऐसी आएगी कि सब कहेंगे वाह महाराजा
लोकायुक्त में विवादों से चर्चा में आए
इसके अलावा, कैलाश माकवाना को साल 2022 में लोकायुक्त का DG बनाया गया था, लेकिन 6 महीने के भीतर ही उन्हें इस पद से हटाकर MP पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरमैन बना दिया गया था। बताया जा रहा था कि माकवाना और लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके गुप्ता के बीच कई मुद्दों पर मतभेद थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया था।