MP News:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 सितंबर को उज्जैन में सहकारी दुग्ध संघ के कर्मचारी संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों को 50 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। सरकार, सहकारी दुग्ध संघ को आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करके इसे और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़िए :- Harda News: विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से हंडिया बना तीर्थ स्थल
MP तीसरे पायदान पर
मुख्यमंत्री ने बताया कि दूध उत्पादन के मामले में मध्यप्रदेश का देशभर में तीसरा स्थान है, जो कि राष्ट्रीय दूध उत्पादन का 9 प्रतिशत योगदान देता है। भौगोलिक दृष्टि से, राज्य का स्थान राजस्थान के बाद दूसरा है। दूध उत्पादन का एक प्रमुख स्रोत सहकारी क्षेत्र है।
किसानो को बोनस की सौगात
उन्होंने कहा कि नेशनल डेयरी बोर्ड के सहयोग से किसानों को दूध उत्पादन पर बोनस दिया जाएगा, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी। इसके साथ ही सहकारी दुग्ध संघ की क्षमता बढ़ाई जाएगी और नए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार का कहना
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने डेयरी सेक्टर में सुधार के लिए दो प्रमुख शर्तें रखी हैं। पहली शर्त के तहत, दुग्ध संघ के कर्मचारियों या आउटसोर्स कर्मचारियों को संगठन के भीतर ही काम करना होगा। चार नए लोगों की भर्ती की जा सकेगी, लेकिन किसी को हटाया नहीं जाएगा। दूसरी शर्त यह है कि सहकारी दुग्ध संघ की मौजूदा क्षमता को दोगुना किया जाए।
यह भी पढ़िए :- MP में इन जगहों लगा शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबन्ध, CM ने दिए निर्देश
क्षमता को बढ़ाने का लक्ष्य
उन्होंने उज्जैन दुग्ध संघ की वर्तमान क्षमता 2.5 लाख टन से बढ़ाकर 10 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है, जिससे संघ की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया जा सकेगा और इसका मुनाफा 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकेगा।
Also read :-
12 लाख नौकरियों का अवसर, 100 दिनों में मिली 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी
Arvind Kejriwal: अरविन्द केजरीवाल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा अब कौन होगा सीएम पद का दावेदार
बैंक के लोन के जाल में डूब गए तो फटाफट कर ले ये 5 काम, उतर जायेगा कर्ज का बोझ
कर्मचारियों के लिए खुशखबर! EPS-95 पेंशनधारीयो की बढ़ गयी पेंशन