Advertisment

देश में मोदी के नाम की आंधी चल रही है.जिसका कोई तोड़ नहीं है. कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष धराशाही हो रहे है- CM मोहन यादव

सीएमने कहाँ राहुलगाँधी अगर विरासत की बात करते है तो विरासत का टैक्स नेहरू परिवार पर लगना चहिये।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
cm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

Advertisment

सीएम मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे और इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन रैली में शामिल हुए।  देश में मोदी के नाम की आंधी चल रही है.जिसका कोई तोड़ नहीं है. कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष धराशाही हो रहे है. हमने उसके लक्षण भी देखे है जिस प्रकार राहुल गाँधी ने महाराष्ट्र में शब्दो का उपयोग किया है. इतना हल्का बोलते है कोई गंभीरता से लेता ही नहीं है. लेकिन पता नहीं किस ढंग से कोण सी दुनिया में रहते है जिनके आधार पर वो बात कर रहे है. वो कह रहे है की मै इकोनॉमिक्स सर्वे की बात कर रहा हु. 

यह भी पढ़िए :- Viral Video : लोगो ने निकली लापता सांसद की झांकी जमकर नारेबाजी की वीडियो वायरल

CM ने कहाँ राहुलगाँधी अगर विरासत की बात करते है तो विरासत का टैक्स नेहरू परिवार पर लगना चहिये। नेहरू परिवार की विरासत इंदिरा गाँधी के पास आयी और उसके बाद बेटे के पास और पीछे से बहु ने सत्ता चलायी। और ये पोते भारत का चुनाव लड़ते और अमेरिका का कानून लगाने की बात करते। 

Advertisment
Latest Stories