Advertisment

कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आगर-मालवा/ संवाददाता संजय चौहान :- कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।कलेक्टर श्री सिंह तथा    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा शिक्षा विभाग के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। जिले की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले 8 पायदान का सुधार होने पर दोनों अधिकारियों द्वारा संतोष जताया।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- मोदी की गारंटी पर किसानो के सवाल, समर्थन मूल्यों की मांग को लेकर खोला मोर्चा

साथ ही नवीन शैक्षणिक क्षेत्र में एनएएस पर आधारित कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए। सभी से कहा गया की आने वाले वर्ष में ओलंपियाड एवं इंग्लिश लिटरेसी प्रोगाम में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाए । साथ शैक्षिक संवादों में सहभागिता बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।  
जिला पंचायत सीईओ ने  मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को सुधारने हेतु निर्देशित किया। साथ ही फरवरी माह के शत प्रतिशत खाद्यान्न उठाव हेतु भी निर्देशित किया।

यह भी पढ़िए :- Rewa : समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसान अब 6 मार्च तक करा सकेंगे अपना पंजीयन

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा,  जिला परियोजना समन्वयक श्री अनिल दामके, निपुण प्रोफेशनल जयालक्ष्मी, चारों विकासखंड के विकासखंड स्रोत समन्वयक, बीएससी जन शिक्षक उपस्थित रहे।                                 

Advertisment
Latest Stories