Advertisment

Harda News : एक चुटकी सिंदूर और एक मंगलसूत्र की क़ीमत तुम क्या जानो साहब श्रीमती सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश पर कुर्बान हुआ है - कांग्रेस

हरदा में प्रथम आगमन पर देश के प्रधानमंत्री ऐसा कैसा भाषण और संबोधन किया ना परिपक्वता,ना दूरदर्शिता,ना विज़न,ना उपलब्धि,ना बुनियादी बातें,ना जन सरोकार, ना तरक्की का बात,ना पद की गरिमा अनुरूप बातें,इन भाषणों पर कांग्रेस ने किया पलटवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
harda
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा:- हरदा में प्रथम आगमन पर देश के प्रधानमंत्री ऐसा कैसा भाषण और संबोधन किया ना परिपक्वता,ना दूरदर्शिता,ना विज़न,ना उपलब्धि,ना बुनियादी बातें,ना जन सरोकार, ना तरक्की का बात,ना पद की गरिमा अनुरूप बातें,इन भाषणों पर कांग्रेस ने किया पलटवार कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस को कोसना सिर्फ झूठ बोलकर हवा हवाई बातकर जनता के सामने कांग्रेस की बदनामी कर जिले की भोली भाली जनता को बरगलाना कोई मोदी जी से सीखें मोदी जी हरदा जिले के साथ पूरा देश अब समझ चुका है आपकी कलाकारी को तुम कितना झूठ परोसते हो और सभी जगह एक जैसा भाषण आपके इन झूठे खोखले भाषणों से देश की जनता अब उब चुकी है अब आपके बहाकावे और झांसे में आने वाली नहीं है

Advertisment

यह भी पढ़िए :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बिगड़ी अचानक तबियत, रैली में हुए बेहोश

हरदा विधायक डॉ आरके दोगने ने बताया कि कैसी बहकी बातें की जा रही हैं. पिछले दो दिनों से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी आपका मंगलसूत्र, आपका सोना छीनना चाहती हैं. 70 सालों से ये देश स्वतंत्र हैं, 55 साल कांग्रेस की सरकार रही है, क्या किसी ने आपका सोना छीना, आपके मंगलसूत्र छीने इंदिरा गांधी ने जब जंग हुई, अपना सोना इस देश को दिया. राहुल गांधी प्रियंका गांधी की मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए क़ुर्बान हुआ है.सभी देश वासियों ने देखा है आप क्या जानोमंगलसूत्र का महत्व समझते तो आप सभा के मंचों से ऐसी अनैतिक बातें ना करते. किसान पर क़र्ज़ चढ़ता है तो वह उसकी पत्नी का सोना या मंगलसूत्र को गिरवी रखकर अपने बच्चों की पढ़ाई या शादी या दवाई की ज़रूरत होती है तो महिलाएं अपने गहने गिरवी रखती हैं.”

ये बात वे लोग नहीं समझते और इसका प्रमाण ये है कि जब नोटबंदी हुई और जब महिलाएं की बचत इन्होंने ली और कहा कि बैंकों में पहुंचाओ, तब मोदी जी कहां थे. वो आपसे आपकी बचत का पैसा ले रहे थे.”जब देश में उन्होंने लॉकडाउन किया और सारे मज़दूर देश भर से, बेंगलुरु से, यूपी-बिहार और अलग-अलग स्थानों के लिए पैदल निकले, जब कोई सहारा नहीं मिल रहा था, तब महिलाओं ने अपने गहने गिरवी रखें, तब मोदी जी आप कहां थे किसान आंदोलन हुआ, 600 किसान शहीद हुए, उनकी विधवाओं के मंगलसूत्र के बारे में आप ने कभी सोचा मोदी जीमणिपुर में एक जवान की बीवी का वस्त्रहरण करके पूरे देश के सामने घुमाया, मोदी जी चुप थे, उसके मंगलसूत्र के बारे में क्यों नहीं सोचा आपने ये तो वो वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे बस करो

यह भी पढ़िए :- MP Board Result 2024: 10 वी और 12 वी का रिजल्ट सबसे तेज देखने को मिलेगा एक क्लिक में यहाँ

मोदी जी महिलाओं को डराकर उनका वोट हासिल करना चाहते हैं. चुनाव में वोटों के लिए, ऐसी बातें कर रहे हैं, डरा रहें हैं महिलाओं को ताकि वो डरकर वोट करें, थोड़ी सी भी नैतिकता आप और आपकी पार्टी बची हो तो शिक्षा स्वास्थ्य बेरोज़गारी पर बात करो जैसे जैसे हर चरण का चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे ही बहकी बहकी बात करने लगे देश के प्रधानमंत्री, बड़ी बात तो ये है की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हमलवार हैं. वे अपनी हर चुनावी सभा में कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर निशाना साध रहे हैं, जिसके बाद अब मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस नेता ओं ने कहा है कि पीएम मोदी कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर घबरा गए और हर सभा में बहकी बहकी बात करने लगे

Advertisment
Latest Stories