Advertisment

खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन आया हरकत में बाजार में किसानों की फसल खरीद रहे व्यापारियों पर की कार्रवाई

खबर खनियाधाना से है जहां करोड़ों की लागत से बनी कृषि उपज मंडी खनियांधाना और बामौरकलां मंडी में किसानों का शोषण हो रहा है। इस खबर को हमारी टीम ने बड़ी प्रमुखता से उठाया और खबर का प्रकाशन किया

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
hh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
Advertisment

खबर खनियाधाना से है जहां करोड़ों की लागत से बनी कृषि उपज मंडी खनियांधाना और बामौरकलां मंडी में किसानों का शोषण हो रहा है। इस खबर को हमारी टीम ने बड़ी प्रमुखता से उठाया और खबर का प्रकाशन किया जिस पर आज मंडी प्रशासन और तहसीलदार ने बाजार में किसानों की फसल खरीद रहे 2 व्यापारियों पर कार्यवाही की और नोटिस जारी किए गए है जिसमे माल का 5 गुना बसूला जायगा जिन लोगो ने अगर नोटिस का जबाब निर्धारित समय के साथ साथ संतोष जनक नही दिया तो ऐसे ब्यापारियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़िए :- छिंदवाड़ा की पहचान पूरे भारत में बनाई,छाती ठोक कर कह सकते हो छिंदवाड़ा से हूं - कमलनाथ

मण्डी सचिव ने कहा कि सभी ब्यापारी मण्डी परिसर में ही किसानों का माल खरीदें जिससे किसानों को परेशानी का सामना नहीं करना पढ़े और फसल के सही दाम किसानों को मिल सकें फिलहाल जिन ब्यापारियों कर कार्यवाही की गई है उनके पर कोई लाइशेंस नही है अब देखना यह है कि इस कार्यवाही में कार्यवाही सही होती है या फिर मंडी सचिव उक्त कार्यवाही को केबल कागजो तक सीमित रख मामला रफा दफा कर देते है

Advertisment
Latest Stories