Advertisment

Rewa : बैकुंठपुर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में लगी भीषण आग, 20 से 25 एकड़ खेत में ख़डी गेहूँ कि फसल जलकर हुई राख़

लगभग 20 से 25 एकड़ खेत में ख़डी गेहूँ कि फसल जलकर राख़ हो गई, जिसमे कई किसानों कि साल भर कि मेहनत चंद सेकेंड में राख़ हो गई . 

author-image
By Ankush Baraskar
rewa
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:-  जिले के बैकुंठपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में आज गेहूं के खेत में खड़ी फसल में अचानक बिजली कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, और आग देखते देखते हवा के झोंके में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गेहूँ कि फसल जलकर स्वाहा हो गई,घटना आज दोपहर 12:00 बजे के आसपास कि बताई जा रही है,खेतो में कुछ फसल ही कटी हुई थी, और बांकी फसल खेत में खड़ी हुई थी .

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa: विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने वालों को इस बार जनता सबक सिखाएगी- कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा

बताया जा रहा कि खेत में कटी हुई फसल पर बिजली के खम्भे में लगे तार से शार्ट सर्किट हुई, और आग का लुकाडा गेहूँ कि कटी फसल में आ गिरा, जिससे आग लग गई, और देखते देखते आग जो एक विकराल रूप धारण करते हुए हवा का सहारा लेते हुए खेत में ख़डी पूरी फसल को अपने चपेट में ले लिया, और लगभग 20 से 25 एकड़ खेत में ख़डी गेहूँ कि फसल जलकर राख़ हो गई, जिसमे कई किसानों कि साल भर कि मेहनत चंद सेकेंड में राख़ हो गई . 

समय पर नहीं पहुंचा स्थानीय दमकल वाहन 

Advertisment

आगजनी कि घटना कि सूचना बैकुंठपुर पुलिस एवं नगर परिषद बैकुंठपुर के दमकल विभाग को दी गई, लेकिन बैकुंठपुर का फायर ब्रिगेड काम नहीं कर रहा था, वही सिरमौर का दमकल भी खराब पाया गया, जो मौक़े पर नहीं पहुंचा, और आग बुझाने के लिए रीवा तथा अन्य क्षेत्रो से दमकल वाहन बुलाया गया, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड आने में कम से कम दो से ढाई घंटे का समय लग गया, तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी,

बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर नगर की फायर ब्रिगेड ख़राब थी, सिरमौर नगर का भी दमकल वाहन खराब था, जिस कारण मऊगंज, सेमरिया, गोविंदगढ़ के फायर ब्रिगेड एवं रीवा नगर निगम की टैंकर एवं फायर ब्रिगेड आने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया .

यह भी पढ़िए :- Rewa : गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने गंभीर वारदात की फिराक में धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को अबैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार

आगजनी कि घटना में लगभग 20 से 25 एकड़ के खेत में गेहूँ कि ख़डी फसल को आग से भारी नुकसान हुआ है,वही मामले कि सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर रीवा सोनाली देव, एसडीएम सिरमौर सिन्हा, एसडीओपी सिरमौर, टीआई थाना बैकुंठपुर विजय सिंह, थाना प्रभारी सिरमौर, बैकुंठपुर नगर परिषद  सीएमओ संतोष सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे, जहाँ पुलिस बल, नगरीय  कर्मचारी एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आग को फैलने से रोकने और उसे बुझाने में स्थानीय जनों का विशेष योगदान रहा है ।

#Rewa police #Rewa fire news #Rewa baikunthpur fire news #Rewa baikunthpur fire
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe