Advertisment

Rewa: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अजय सिंह राहुल ने भरा जोश, कहा रीवा में कांग्रेस की जीत महिला के सम्मान की जीत होगी

इन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें पूंजीवादी ताकतो से लड़ना पड़ रहा है, हमारे पास संसाधन के भी कुछ अभाव हो सकते हैं लेकिन इसके बाद भी जन समर्थन को देखते हुए हमें और अपने प्रयासों में गति लानी होगी.

author-image
By Ankush Baraskar
rewa
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा :- मध्य प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल ने रीवा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं जनसंपर्क अभियान में शामिल होने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा, इस दौरान उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह अगले 6 दिन सब कुछ छोड़कर केवल कांग्रेस के लिए कार्य करें और यह संकल्प लें कि हमें यहां से जीत हासिल करना ही है,कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने कहा कि अगर इस बार भाजपा जीती तो देश का संविधान भी खतरे में पड़ जाएगा, भारतवर्ष को बचाने के लिए हम सबको एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए ताकत लगानी होगी, इन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें पूंजीवादी ताकतो से लड़ना पड़ रहा है, हमारे पास संसाधन के भी कुछ अभाव हो सकते हैं लेकिन इसके बाद भी जन समर्थन को देखते हुए हमें और अपने प्रयासों में गति लानी होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa: लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का जनसम्पर्क लगातार जारी, जनसंवाद में कहा.. धरती माता के सपूत हैं नरेन्द्र मोदी, उन्होंने की सबकी चिंता

अजय सिंह ने कहा कि रीवा लोकसभा क्षेत्र भाग्यशाली है कि यहां पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला प्रत्याशी कांग्रेस का नेतृत्व कर रही है, इसलिए उनके सम्मान को बरकरार रखने के लिए उनकी जीत के लिए पूरी ताकत लगा देनी है,  इस बीच अजय सिंह राहुल भैया ने गुढ़, रीवा , बीड़ा , शाहपुर आदि इलाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की बैठक को संबोधित किया तथा क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की,

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा,  विधायक अभय मिश्रा , गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी कपिध्वज सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार का माहौल भी कांग्रेस के पक्ष में तेजी से बना है, जनता का समर्थन पूरी तरह से हमारे साथ है,

सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने इस दौरान कहा कि... भाजपा ने जिसे 10 साल से सांसद बना रखा था उसकी पूरी पोल खुल चुकी है,  इन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्याओं से पूरा जिला परेशान है, सरकार ने इसके लिए योजना बना रखी है लेकिन दुर्भाग्य का विषय यह है कि यहां के सांसद रहे जनार्दन मिश्रा ने एक चिट्ठी तक नहीं लिखी और उस प्रोजेक्ट में रीवा जिला शामिल नहीं हो पाया, इन्होंने कहा कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला और कांग्रेस का सांसद बना तो सबसे पहले गोवर्धन योजना के तहत इस प्रोजेक्ट को यहां संचालित कराया जाएगा ताकि जिले के किस आवारा पशु की समस्या से मुक्त हो सके, भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए विधायक सेमरिया श्री मिश्रा ने कहा कि यहां के सांसद नहीं यात्री प्रतीक्षालय और वाटर टैंकर तक के पैसे में खेल कर दिया,

Advertisment

 इसकी पोल तब खुली जब लोगों ने आरटीआई निकलवाई और वह सार्वजनिक हो गई, 55 हजार का वॉटर टैंकर डेढ़ लाख में बना और सड़क के किनारे लगने वाला यात्री प्रतीक्षालय 48 हज़ार की लागत वाला पौने लाख में बना, यानी की 50 फ़ीसदी से ज्यादा कमिशन, अब जब पोल खुल चुकी है लोग सवाल कर रहे हैं तो भाजपा प्रत्याशी जवाब देने की बजाय मोदी जी की गारंटी पर अपना भाषण देते हैं, रीवा जिले का हर मतदाता जान चुका है कि पिछले 10 साल में केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हुआ है, अब इसका जवाब जनता देने जा रही है,गुढ़ मैं आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कपिध्वज सिंह ने भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है इसे खत्म करने के लिए हमें जनता को जागरूक करना होगा, इन्होंने यह भी मन की जनता भाजपा के पक्ष में नहीं है लेकिन कई जगह डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है, विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमो में कांग्रेस के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा सभी ने संकल्प लिया कि हमें ऐतिहासिक जीत दर्ज करानी है, 

यह भी पढ़िए :- Rewa: बोरवेल की सूचना ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय को देना अनिवार्य, अनुपयोगी बोरवेल के संबंध में 30 अप्रैल तक कार्यवाही पूरी करने कलेक्टर ने दिए आदेश

अगर रीवा सांसद लिख देते एक चिट्ठी तो हो जाता किसानों का भला..

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा लोगों के बीच अब तक के सांसद रहे जनार्दन मिश्रा की पोल खोलते हुए कहा कि.. यह प्रदेश के इकलौते ऐसे सांसद रहे हैं जो किसानों के हित में एक चिट्ठी तक सरकार को नहीं लिख पाए, अगर सांसद रहते एक चिट्ठी लिख देते तो रीवा जिले में भी गोबर धन योजना लागू हो जाती और उसका फायदा किसानों को मिलता,  जगह-जगह घूमते गोवंशों पर प्रतिबंध लग जाता , इसका फायदा यह होता कि किसानों की फैसले बच जाती, लेकिन उनकी नीति और नियत दोनों सही नहीं थी इसलिए जानबूझकर चिट्ठी नहीं लिखी गई, उन्होंने इस दौरान कहां की उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार खूब फला और फूला,श्रीमती नीलम मिश्रा ने कहा है कि अगर आपका आशीर्वाद मिला तो वह इस क्षेत्र से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे ताकि जनता का पैसा क्षेत्र के विकास में व रोजगार के क्षेत्र में ही खर्च हो सके।

#ajay singh rahul #rewa breaking news #rewa loksabha election update #Rewa congress #neelam mishra
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe