Advertisment

Rewa : मऊगंज क्षेत्र विकास के लिए और युवा वर्ग रोजगार के लिए तरस रहा, 10 वर्षो में भाजपा सांसद ने क्या किया, बताएं जनता को - कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा

इस पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बाबा मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से जो भाजपा के नेता लोकसभा के सांसद थे उन्होंने क्या किया,उनके द्वारा विकास के तमाम दावे किए जाते हैं और कहा जाता है हमने रोजगार मुहैया कराया है, कहा कराया है ये तो बताएं जनता को,कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मऊगंज क्षेत्र में अगर किसी को सांसद ने रोजगार उपलब्ध कराया हो तो यहां की जनता को बताएं, उन्होंने कहा कि अब झूठ चलने वाला नहीं है..

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Rewa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa/संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने  मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया,  इस दौरान वहां के लोगों ने अपने घरों के युवाओं के पलायन की स्थिति पर चिंता प्रकट की, इस पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बाबा मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से जो भाजपा के नेता लोकसभा के सांसद थे उन्होंने क्या किया,उनके द्वारा विकास के तमाम दावे किए जाते हैं और कहा जाता है हमने रोजगार मुहैया कराया है, कहा कराया है ये तो बताएं जनता को,कांग्रेस नेत्री ने कहा कि मऊगंज क्षेत्र में अगर किसी को सांसद ने रोजगार उपलब्ध कराया हो तो यहां की जनता को बताएं, उन्होंने कहा कि अब झूठ चलने वाला नहीं है..

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa : कांग्रेस नेता व ग्राम माडव के वर्तमान सरपंच सुरेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री के हाथों ली भाजपा की सदस्यता

मऊगंज जिला बना है तो यह कांग्रेस के संघर्ष की देन है, अगर कांग्रेस के लोग संघर्ष नहीं करते और शिवराज सिंह का आना न रोकते, तो वह जिला भी नहीं बनाते, इस मामले में उन्होंने पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की तारीफ भी की, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मिश्रा ने कहा है कि अगर आप सबका आशीर्वाद मिला तो इस क्षेत्र में रोजगार परक कार्यों की स्थापना कराई जाएगी, ताकि इस क्षेत्र के युवा पलायन न करें और उनको स्थानीय स्तर में ही रोजगार उपलब्ध हो सके,उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं को आमजन की समस्या नहीं दिखाई देती, इस इलाके में पानी की गंभीर समस्या है लेकिन अभी तक जो सांसद थे वह एक हैंडपंप अपनी सांसद निधि से कराने की नहीं सोच पाए, ताकि जनता लाभान्वित हो सकें, कांग्रेस प्रत्याशी ने आम जनता से अपील की कि इस बार ऐसे झूठ बोलने वाले और रबर स्टांप जैसे नेता को चुनने की बजाय उसे चुने जो आपके क्षेत्र के लोगों का ध्यान रख सके, आपके बारे में सोचे, आपके बच्चों के बारे में सोच रखें।

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सांसद के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है उन्होंने केवल अपना और अपने परिवार का ध्यान दिया है, ऐसे व्यक्ति को सांसद पद पर रहने का अधिकार ही नहीं बनता, लेकिन दो-दो बार जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया, लेकिन उसका उन्होंने जरा सा भी मान नहीं रखा, इस बीच में प्रदेश महिला कांग्रेस की रमा दुबे ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को बरगला दिया कहा था 450 में गैस सिलेंडर देंगे लेकिन वह सिलेंडर मिलता किसको है,कांग्रेस नेत्री ने तमाम महिलाओं से आग्रह किया की पहली बार रीवा लोकसभा का प्रतिनिधित्व एक महिला के हाथों में होने जा रहा है इसलिए आप सब अपना अमूल्य आशीर्वाद नीलम अभय मिश्रा को प्रदान करें,वहीं पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि इस बार की लड़ाई आजादी की लड़ाई जैसे है अगर इस बार भाजपा की सरकार आ गई तो हम लोग गुलाम से नजर आएंगे, संविधान बदल दिया जाएगा गरीबों के आरक्षण पर रोक लगाने जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है, इसलिए ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो आप लोग इस बार कांग्रेस का साथ मजबूती के साथ दीजिए,

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa: प्रेम प्रसंग के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के मामले मे आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

10 साल मा का किहिन सांसद जर्नादन कक्कू, इया ता बताए देय जनता का : अभय

10 साल सांसद रहे, 10 साल सत्ता का उपभोग किहिन, लेकिन य ता बताय देय, किहिन का...? अगर एक ठे काम बताय देय ता हम मान लेब पूरे इलाका मा काम किहिन होई,यह बात आज सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने लोगों से कहीं,उन्होंने हरदुआ आदर्श ग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस गांव को सांसद ने गोद लिया उसके नाम पर आया बजट निपटा दिया, अब जब सैया भए कोतवाल तो डर काहे का, नेताजी का बेटा ठेकेदार नेताजी खुद सांसद, सारा का सारा माल वही का चट पट, उन्होंने कहा कि वह जनता को मूर्ख समझते हैं पहली बार तो झटके में सांसद बन गए, दोबारा जीतने के बाद वह जनता को मूर्ख समझने लगे हैं, लेकिन इस बार जनता सब कुछ समझ चुकी है छोड़ने वाली नहीं है, इस दौरान उन्होंने शिक्षा रोजगार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में सांसद ने क्या पहल की, किस सरकारी स्कूल को अपने फंड से पैसा दिया, रोजगार दिलाने की दम भरते हैं, लेकिन आपके गांव के किसी एक बच्चे को सासंद के माध्यम से रोजगार मिला हो तो बता दीजिए, उन्होंने आम जनता से यह भी कहा कि इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की भी है, अगर यह 370 पार हो गए तो यह असली फिल्म अपनी दिखा देंगे, इतना ही नहीं संविधान बदलने की सोच उनकी जारी है, इसलिए इस बार के चुनाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा का हाथ आप सभी मजबूत करें ताकि  देश का संविधान सुरक्षित रहे, जनसंपर्क और जनसभा कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे तथा मंडलम सेक्टर के कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Advertisment
Latest Stories