Advertisment

Rewa : लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र-10 में मतदान आज जिले के 2014 मतदान केन्द्रों में 1852126 मतदाता करेंगे मतदान

मतदाता पर्ची तथा ईपिक कार्ड अथवा 12 में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदाता मतदान कर सकते हैं, उचित पहचान के बिना मतदान का अवसर नहीं मिलेगा।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
rewa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa News/संवाददाता मनोज सिंह रीवा :- लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र-10 में आज दिनांक 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा,निर्वाचन के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में 18 लाख 52 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे,मतदान की सुविधा के लिए मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची दी गयी है, मतदाता पर्ची तथा ईपिक कार्ड अथवा 12 में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदाता मतदान कर सकते हैं, उचित पहचान के बिना मतदान का अवसर नहीं मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rewa News: जिले में बनाए गए 435 मिक्स पोलिंग बूथ जिसमें तैनात किए गए महिला और पुरूष मतदान कर्मी

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 26 अप्रैल को जिले में कुल 9 लाख 66 हजार 936 पुरूष मतदाता तथा 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे,कलेक्टर ने बताया है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़िए :- Harda : प्रधानमंत्री के सम्बोधन मे महंगाई बेरोजगारी विज्ञान स्वास्थ्य पर कोई बात नहीं – कांग्रेस

इसलिए कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र जाते समय मोबाइल फोन साथ न ले जाए, केवल प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफीसर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को ही मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति रहेगी।

Advertisment
Latest Stories