Advertisment

Susner: शासकीय महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

आरबीएस के टीम प्रभारी डॉक्टर अर्चना रघुवंशी चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक सोनी को नेत्र रोग सहायक सुरेश द्वार दंत रोग सहायक संजय चौहान तथा ए एन एन श्रीमती किरण शर्मा द्वारा महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

author-image
By Ankush Baraskar
up
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Susner/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर:- शासकीय महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय सिविक अस्पताल सुसनेर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय व्याकरण महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉक्टर जीसी गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेट रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर से डॉक्टर ऐश्वर्या परमार दान चिकित्सा आरबीएस के टीम प्रभारी डॉक्टर अर्चना रघुवंशी चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक सोनी को नेत्र रोग सहायक सुरेश द्वार दंत रोग सहायक संजय चौहान तथा ए एन एन श्रीमती किरण शर्मा द्वारा महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.

यह भी पढ़िए :- UP News: गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा की एसएसपी और एसपी सिटी से हुई झड़प, सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल

स्वास्थ्य प्रशिक्षण के अंतर्गत फोन की जात आप दंत परीक्षण किया गया साथ इस किशोर ने हीमोग्लोबिन बुखार मल्टीविटामिन एंटीबायोटिक पेट दर्द एसिडिटी आदि के टैबलेट प्रदान की उक्त विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं स्टाफ के सदस्य सहित एनएसएस के स्वयंसेवक भी लाभान्वित हुए सीहोर में स्थित सभी चिकित्सकों का प्राचार्य डॉक्टर गुप्ता एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रधान अध्यापक रमेश जमरा सहित महाविद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया।  

#susner news #susner hindi news #Susner health deparmnt #Susner breaking
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe