MP News: मंगलवार को मशहूर कवि और राजनेता कुमार विश्वास पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के जन्मदिन के अवसर पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन इसी दौरान कांग्रेस पर मजाकिया अंदाज में निशाना भी साधा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कुमार विश्वास ने कांग्रेस की हार पर ली चुटकी
कुमार विश्वास ने मंच से कहा, कांग्रेस किसी तरह तीन जगह आई, लेकिन वहां से भी निकल गई। हरियाणा चुनाव में दोनों पार्टियां खुश थीं। जब वोटिंग हुई तो एग्जिट पोल ने कांग्रेस को जिताया, कांग्रेस खुश हो गई। लेकिन नतीजों के बाद बीजेपी खुश हो गई। अब महाराष्ट्र में देखेंगे, क्या होता है।
कमलनाथ पर मजाकिया तंज
कमलनाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर छिन्दवाड़ा में आयोजित कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कांग्रेस के जमकर मज़े लिये….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) November 19, 2024
– आज समझ आया कि कमलनाथ जी चुनाव में क्यों निपटे…
– राहुल गांधी को सड़क पर लाने में दिग्विजय सिंह का हाथ…@BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/M2BqngA6ph
कुमार विश्वास ने मजाक करते हुए कहा, “जब हम आए, दो एंक्लोज़र भरे हुए थे। हमें बताया गया, ‘सब भर जाएगा…’ और यह बात तीन बार कही गई। अब मुझे समझ आया कि कमलनाथ जी चुनाव क्यों हारे। कमलनाथ जी बहुत भावुक हैं। उन्हें यह नहीं समझ आता कि कार्यक्रम ऐसे ही खत्म हो जाता है। कहा जाता है, ‘सर, चिंता मत कीजिए, यह बूथ परमानेंट है।’ लेकिन फिर पता चलता है कि जो बूथ पर था, वह रात को सो गया।
बीजेपी नेता ने साझा किया वीडियो
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, कुमार विश्वास ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी के जन्मदिन पर आयोजित कवि सम्मेलन में कांग्रेस का मजाक उड़ाया। उन्होंने बताया कि कमलनाथ जी चुनाव में क्यों हारे और कैसे दिग्विजय सिंह राहुल गांधी को सड़क पर ले आए।