MP News: शिवराज की जाति के भरोसे ‘जीतने’ की जुगत? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर कईं रिकार्ड दर्ज है। अब हाल ही में एक और अनोखा रिकॉर्ड बतौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पर दर्ज हुआ है। शिवराज सिंह चौहान एमपी के ऐसे पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू करने के बाद अपनी कैबिननेट का विस्तार किया है। इस विस्तार के जरिए उन्होंने आखिरी पल में चुनावी गणित के हिसाब से, जातियों को साधने की कोशिश की है।
अगर आप शिवराज कैबिनेट के विस्तार को राजनीति की नज़रों से देखेंगे, तो कुछ बातें तो एकदम साफ हो गईं हैं। सबसे पहली यह कि सीएम शिवराज सिंह किसी भी कीमत पर जातियों को साधना चाहते हैं। दूसरी यह कि पार्टी के भीतर अपने विरोधियों को कांग्रेस की स्टाइल में निपटा रहे हैं। तीसरी ये है कि भले ही उनकी पार्टी घोषित तौर पर जातीय जनगणना का विरोध करे, लेकिन वो जातियों को साध कर ही जीत पाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान यह भी कह रहे हैं कि ज़रूरत हुई तो आगे और भी कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है।