Advertisment

बैतूल जिले को मिले नए एसपी झारिया, आदिवासी कृत्य के बाद हटाए गए थे सिद्धार्थ मिश्रा, 10 पुलिस अधिकारियो के तबादले

author-image
By Ankush Baraskar
बैतूल जिले को मिले नए एसपी झारिया, आदिवासी कृत्य के बाद हटाए गए थे सिद्धार्थ मिश्रा, 10 पुलिस अधिकारियो के तबादले
New Update

MP Police Transfer :- पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार देर रात मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियो के तबादले कर नवीन पदस्थापना के आदेश जारी हुए है. आदिवासियों पर कृत्य के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ मिश्रा का बैतूल से तबादला कर छिंदवाड़ा भेजा गया. उनकी जगह पर निश्चल झारिया को बैतूल जिले का नया एसपी नियुक्त किया है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन शुरू , किसान 1 मार्च तक करा सकेंगे अपना पंजीयन

निश्चल झारिया अभी तक 25वी वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ थे।

जिसमे 1995 बैच के अधिकारी के.पी. वेंकेटेश्वर राव को नारकोटिक्स भोपाल महानिदेशक बनाया है. जो की रीवा जोन में महानिदेशक का पद संभाल रहे थे.

Advertisment

इसी क्रम में 2003 के अधिकारी एम.एस सिकरवार को पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन बनाया है जो की पुलिस महानिरीक्षक रेल भोपाल में कार्यरत थे.

गृह विभाग द्वारा कुल १० पुलिस अधिकारियो के तबादले कर नविन पदस्थापना के आदेश जारी किये है.

यह भी पढ़िए :- शराब तस्करी करने वाले व्यापारी के घर छापामारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

publive-image
#breaking news #latest news #betul news #mp police transfer #mp police transfer 2024 #betul sp #nishchal jhariya #बैतूल जिले को मिले नए एसपी झारिया #आदिवासी कृत्य के बाद हटाए गए थे सिद्धार्थ मिश्रा #10 पुलिस अधिकारियो की हुई नविन पदस्थापना #hindi news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe