Advertisment

मध्यप्रदेश रंगा राम नाम के रंग, राजधानी,संस्कारधानी समेत हर शहरो में दिवाली

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
मध्यप्रदेश रंगा राम नाम के रंग, राजधानी,संस्कारधानी समेत हर शहरो में दिवाली

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आज पुरे विश्व में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है.चारो दिशाओ में भगवा नजर आ रहा है. पुरे विश्व में दिवाली मनाई जा रही है.कई राज्यों में अवकाश घोषित है.सभी कर्मचारी,व्यापारी,किसान,मजदुर,विद्यार्थी सब मिलकर अपने घरो में राम भक्ति में डूबे हुए है. सभी मंदिरो में चौक चौराहो पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है. सभी आज आनंदित और उत्साहित नजर आ रहे है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- आर्थिक राजधानी में बाजार हुए गुलजार, भगवामयी हुई अहिल्यानगरी, 22 जनवरी को बनायेगे ऐतिहासिक दिन

अहिल्यानगरी हुई राममय

अहिल्यानगरी इंदौर में बाजार भी गुलजार हो गए है. दिवाली जैसा माहौल चारो दिशाओ में नजर आ रहा है. सभी गलियां,मोहल्ले और चौक चौराहो पर राम मंदिर की प्रतिकृति और भगवा झंडो से सजाया गया है. सभी व्यापरी वर्गों ने मिलकर इंदौर के बाजारों की सा सज्जा में चार चाँद लगा दिए है.

Advertisment

राजधानी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का माहौल

राजधानी भोपाल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रामायण सुन्दरकाण्ड पाठ,चौक चौराहो पर विशेष सजावट,भजन कीर्तन किये जा रहे है, पूरी राजधानी में भगवा लहरा रहा है.मंदिरो को सजाया गया है.सभी अपने घरो में तोरण फूल माला सज सज्जा करते नजर आ रहे है. पूरी राजधानी में प्रभात फेरी निकाली जा रही है.

यह भी पढ़िए :- “कारसेवकों के बलिदान का ही प्रतिफल है कि अयोध्या जी में भव्य श्रीराम मंदिर बनकर तैयार है”-VD शर्मा, कारसेवको को अयोध्या की यात्रा कराने का किया ऐलान

Advertisment

संस्कारधानी जबलपुर में 51000 दीपो से सजेगा गौरीघाट

संस्कारधानी जबलपुर में आज गौरी घाट पर 51000 दीप जलाकर इस पल को ऐतिहासिक बनाया जायेगा।जबलपुर के सराफा बाजार को साज-सज्जा करके अयोध्या बना दिया है.रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जबलपुर में माँ नर्मदा के तट पर हजारो की संख्या में भक्त पहुचेगे। जबलपुर के हर घर में भगवा झंडा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है.

सभी छोटे बड़े शहरो में आज राम रंग जमा हुआ है.हर किसी के मुँह से जय श्री राम का नाम निकल रहा है. सभी लोग दिवाली के इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे है.

Advertisment
Latest Stories