MP Weather Today:मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राज्य के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश रीवा में दर्ज की गई। इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, सतना, सीहोर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, मंडला और नौगांव में भी बारिश हुई। नर्मदापुरम में नर्मदा, बैतूल में मचना, ताप्ती और विदिशा-अशोकनगर की बाहरी नदी में तेज बहाव रहा।
यह भी पढ़े:Mausam Update: राज्य में भारी बारिश का अलर्ट! गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल,IMD ने दी एडवाइजरी
शनिवार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक छिंदवाड़ा में चार, दमोह में 18, जबलपुर में 35, मंडला में 20, नरसिंहपुर में 69, रीवा में 37, सागर में 17, सतना में 0.7, शिवनी में 5, सीधी में 19, टीकमगढ़ में 3, उमरिया में 6, मलाजखंड में 29, बैतूल में 5, भोपाल में 0.4, धार में 7, गुना में 0.2, नर्मदापुरम में 7, इंदौर में 5, खंडवा में 3, खरगोन के पचमढ़ी में 6, रतलाम में 6, शिवपुरी में 6 और उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
MP Weather Today:14 फीसदी से ज्यादा बारिश
वहीं रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। नर्मदापुरम में तवा बांध के 9 गेट खुलने से नदी में जलस्तर बढ़ा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, एक जून से तीन अगस्त तक मानसून सीजन में राज्य में अब तक औसत से 14 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 6 फीसदी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 21 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
यह भी पढ़े:BMW से भी महँगी है इस नस्ल की छगली इसका पालन सड़क से उठाकर बना देगा गांव वाला अम्बानी
कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
रविवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में बालाघाट, कटनी, उमरिया, महाराजपुर, शहडोल शामिल हैं। वहीं पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मंडला, सीहोर, टीकमगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, सागर, बैतूल, सीहोर, नरसिंहपुर, विदिशा, रायसेन, खंडवा, हरदा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, देवास, नर्मदापुरम, राजगढ़, शाजापुर, बुरहानपुर, आगर, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया और भोपाल में भी बारिश की संभावना है।
वीडियो में देखे मध्यप्रदेश में बारिश का हाल