MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए प्रदेश के किन जिलों में क्या रहेगा मौसम का मिजाज। मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 3-4 दिन तक मानसून सिस्टम पूरी तरह एक्टिव रहने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले इन संभागों में मानसून के लगभग 2 महीने में बहुत कम बारिश हुई है, जिससे फसलों को नुकसान तो हो ही रहा है, साथ ही गर्मी के दिनों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होने की आशंका भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़े :- Joshimath landslide: जोशीमठ में इमारत ढहने से मचा हड़कंप, मलबे में दबी कई मासूम जाने
IMD ने मध्यप्रदेश के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी
ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज बारिश का अलर्ट, इसी बीच मौसम विभाग ने इन संभाग के जिलों में गरज बरस के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। क्योंकि मंगलवार को एक सिस्टम उत्तर से आगे बढ़कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है। जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में भारी बारिश होगी तो वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।