Advertisment

MPPSC Student Strike: इंदौर MPPSC दफ्तर के सामने अभ्यर्थियों का 18 घंटे से लगातार चल रहा "करो या मरो आंदोलन"

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
MPPSC Student Strike: इंदौर MPPSC दफ्तर के सामने अभ्यर्थियों का 18 घंटे से लगातार चल रहा "करो या मरो आंदोलन"

MPPSC Student Strike: इंदौर MPPSC ऑफिस परिसर में 18 घंटे से अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल दोपहर से पीएससी दफ्तर के बाहर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर युवा रात को सड़कों पर ही सोए सुबह उठे तो फिर तख्तियां लहराते हुए बैठ गए पीएससी बोर्ड, और अभयर्थियो का कहना है अधिकारियों को ये युवा चैन से सोने नही देंगे। आप भी जागो और उनकी बात सुनिए। हर बार घरों में छुपाकर शोषण नही सहेंगे बहुत तकलीफ झेली है सरकार आयोग की दी अब और नही युवा जग चुका है लिहाज नही करेगा युवाओं पोस्ट बढ़ाओ डेट बताओ 13% का रिजल्ट दो

Advertisment

यह भी पढ़िए :- हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक अंतर सिंह की सजा को किया निलंबित, होम लोन के घोटाले में हुई थी सजा

स्टूडेंट्स मांगे लेकर पूरी रात बैठे बहार

कल से अभ्यर्थी शांतिपूर्ण तरीके से MPPSC के समक्ष सभी छात्र पूरी रात खुले में बैठे रहे एवं अभी 7 बजे भजन कर रहे है। स्टूडेंट्स का कहना है हम लोग गांधी जी के द्वारा बताए गए सिद्धांतों सत्य एवं अहिंसा का पालन कर रहे है, लेकिन आयोग अपनी नैतिकता और जिम्मेदारी का परिचय नही दे रहा है। आयोग ने अभी तक हमारी मांगे नही मानी।

Advertisment

उमंग सिंघार ने अभ्यर्थियों के समर्थन में उठाया सवाल

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अभ्यर्थियों के समर्थन में सवाल उठाया और ट्वीट कर लिखा आज अभ्यार्थियों ने MPPSC को अपनी ताकत दिखा दी। प्रीलिम्स और मैन एग्जाम के बीच सिर्फ 45 दिन का समय दिए जाने पर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया! आयोग के दफ्तर के सामने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। अभ्यार्थियों का कहना है कि MP सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही, ये हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

यह भी पढ़िए :- MP Board 10th Exam 2024: परीक्षा से पहले 10वी कक्षा का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, क्या थी सच्चाई

Advertisment

युवाओं ने कहा कि MP में 45 लाख से ज्यादा बेरोजगार हैं। चुनाव के पहले सरकार ने कहा था कि ढाई लाख पदों को भरेंगे पर अभी 60 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। कहां गई नरेंद्र मोदी जी की गारंटी !!! मुख्यमंत्री जी MPPSC के अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करिए

Advertisment
Latest Stories