Friday, September 29, 2023
Homeखाना-खजानामुंह मीठा करने के लिए बनाए बेहद स्वादिष्ट सूजी की खीर, जाने...

मुंह मीठा करने के लिए बनाए बेहद स्वादिष्ट सूजी की खीर, जाने इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी

Suji Kheer Recipe: मुंह मीठा करने के लिए बनाए बेहद स्वादिष्ट सूजी की खीर, जाने इसे बनाने की बेहद आसान रेसिपी, घर में कोई मेहमान आ जाए या कोई खास अवसर हो तो मुंह मीठा करना जरूरी होता है। नमकीन के साथ मिठास का होना मानों सोने पर सुहागा। आज हम आपके लिए सूजी से बनने वाली आसान खीर रेसिपी लेकर आए हैं। आइए सूजी की खीर बनाना सिखाते है।

यह भी पढ़े: बैंगन खाने का नहीं करता मन तो आज ही ट्राई करें…

सूजी की खीर बनाने के लिए जरुरी सामान

Shab e Baraat 10 Minutes Sooji ki Kheer Recipe in hindi by cooking with  benazir - YouTube

4 बड़े चम्मच सूजी
2 कप दूध
2 बड़े चम्मच घी
4 बड़े चम्मच चीनी
1 बड़ा चम्मच काजू
1 बड़ा चम्मच किशमिश
1 बड़ा चम्मच बादाम
1 बड़ा चम्मच पिस्ता
1 चम्मच हरी इलायची पीसी हुई

यह भी पढ़े: सिंपल ट्रिक्स से बनाए खास मेहंदी डिजाइन, इन डिजाइंस के साथ…

खीर बनाने की आसान रेसिपी

Suji ki Kheer | Rava Kheer | Suji kheer | Rava Payasam | Rava Kheer Recipe  | Sooji ki Kheer | Kheer recipe, Recipes, Food

सूजी की खीर बनाना बहुत आसान होता है इसके लिए सबसे पहले गैस ऑन करें और उस पर एक पैन रखकर गर्म करें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच घी डालें। अब इसमें काजू, पिस्ता, बादाम और किशमिश को डालकर करीब 3 मिनट तक भूनें। इसके बाद गैस ऑफ करके इन्हें निकाल लें। अब गैस पर एक पैन रखें और उसमें घी डालकर गर्म कर लें। जब घी घर्म हो जाता है।

🍛 Sooji Ki Kheer | Indian | Vegetarian | Recipe

अब इसके बाद में आपको हल्की आंच करके सूजी को डालकर भून लें। अब इसमें दूध और चीनी डालकरह गाढ़े होने तक उबालें। जब अच्छी तरह से पक जाए तो इसमें भूने गए मेवों को मिला दें। आखिर में इलायची पाउडर डालतक दो मिनट तक पकाएं। इस तरह से सूजी की खीर बनकर तैयार हो जाएगी। अब गैस को बंद कर दें और ये सर्व करके तैयार है। अब आप इसे खाकर इसे इसका मजा ले सकते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular