मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मुड़वारा प्रत्याशी को ब्लैंक चेक, साथ ही बताई कमलनाथ सरकार गिरने की खास वजह! चुनाव को लेकर लगातार गर्मा गर्मी चल रही है। शिवराज ने इस चुनावी माहौल में कटनी में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को ब्लैंक चेक कह दिया है। इतना ही नहीं शिवराज ने यह भी कहा की जायसवाल कटनी के का विकास करने के लिए सैकड़ों करोड़ की सड़कें, ब्रिज और विकास कार्यों के लिए लड़ते हुए कटनी को देते है। साथ ही शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।
कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित किया

एमपी के कटनी में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुड़वारा प्रत्याशी संदीप जायसवाल को अपना ब्लैंक चेक कह दिया है। शिवराज का कहना है की जायसवाल कटनी के का विकास करने के लिए सैकड़ों करोड़ की सड़कें, ब्रिज और विकास कार्यों के लिए लड़ते हुए कटनी को देते है। दरसअल, अल्पप्रवास पर कटनी पहुंचे सीएम को भाजपा नेता और कार्यकर्ता तिलक कॉलेज ग्राउंड में चल रही जनसभा तक लेकर गए।
यह भी पढ़े: शासकीय स्कूल के भीतर मिली बीजेपी के प्रचार की सामग्री, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग के पास शिकायत!
जनसभा में सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की

इस सभा में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की। इतना ही नहीं उन्होंने आगे की योजना को लेकर कहा की अगली सरकार पर हम हर घर से घर से एक शख्स को रोजगार देने की योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। इस दौरान सीएम शिवराज ने 15 माह में एमपी में कांग्रेस सरकार गिराने की खास वजह बताई है। सीएम शिवराज ने कहा की कमलनाथ ने सत्ता में आते ही संबल, तीर्थ योजना समेत मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार मिलने वाली सभी योजनाएं बंद करवा दी।
शिवराज ने कहा की वह खुद ही घोटालेबाज है

कमलनाथ के इन फैसलों का परिणाम यह हुआ की उनकी सरकार गिर गई। बता दे, वही मिडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का को लेकर दिए गए बयान पर शिवराज ने जोरदार पलटवार किया है। शिवराज ने कहा की वह खुद ही घोटालेबाज है। कमलनाथ ने क्राइम की, कमीशन की और भ्रष्टाचार की सरकार चलाई है। इनकी सरकार से ज्यादा कोई सरकार भ्रष्ट नहीं है। इन्ही सब पापों के चलते इनकी सरकार गिर चुकी है।