Wednesday, November 29, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मुड़वारा प्रत्याशी को ब्लैंक चेक, साथ ही बताई...

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मुड़वारा प्रत्याशी को ब्लैंक चेक, साथ ही बताई कमलनाथ सरकार गिरने की खास वजह!

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मुड़वारा प्रत्याशी को ब्लैंक चेक, साथ ही बताई कमलनाथ सरकार गिरने की खास वजह! चुनाव को लेकर लगातार गर्मा गर्मी चल रही है। शिवराज ने इस चुनावी माहौल में कटनी में मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को ब्लैंक चेक कह दिया है। इतना ही नहीं शिवराज ने यह भी कहा की जायसवाल कटनी के का विकास करने के लिए सैकड़ों करोड़ की सड़कें, ब्रिज और विकास कार्यों के लिए लड़ते हुए कटनी को देते है। साथ ही शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है।

कटनी में मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित किया

MP Assembly Election 2023 Shivraj Singh Chouhan Retaliated On Kamal Nath  Said You Are Insulting MP Saying Chaupat | MP Election 2023: कमलनाथ के बयान  पर सीएम शिवराज का पलटवार, बोले- 'चौपट

एमपी के कटनी में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुड़वारा प्रत्याशी संदीप जायसवाल को अपना ब्लैंक चेक कह दिया है। शिवराज का कहना है की जायसवाल कटनी के का विकास करने के लिए सैकड़ों करोड़ की सड़कें, ब्रिज और विकास कार्यों के लिए लड़ते हुए कटनी को देते है। दरसअल, अल्पप्रवास पर कटनी पहुंचे सीएम को भाजपा नेता और कार्यकर्ता तिलक कॉलेज ग्राउंड में चल रही जनसभा तक लेकर गए।

यह भी पढ़े: शासकीय स्कूल के भीतर मिली बीजेपी के प्रचार की सामग्री, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग के पास शिकायत!

जनसभा में सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की

कमलनाथ की सरकार अपने अंतर्विरोधों के कारण गिरी: शिवराज सिंह चौहान - madhya  pradesh former cm shivraj singh chauhan said kamal nath government falls  due to own contradictions - AajTak

इस सभा में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों को मिलने वाले लाभों पर चर्चा की। इतना ही नहीं उन्होंने आगे की योजना को लेकर कहा की अगली सरकार पर हम हर घर से घर से एक शख्स को रोजगार देने की योजना लॉन्च करने की तैयारी में है। इस दौरान सीएम शिवराज ने 15 माह में एमपी में कांग्रेस सरकार गिराने की खास वजह बताई है। सीएम शिवराज ने कहा की कमलनाथ ने सत्ता में आते ही संबल, तीर्थ योजना समेत मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार मिलने वाली सभी योजनाएं बंद करवा दी।

यह भी पढ़े: फेसीलीटेशन सेंटर नई प्रक्रिया इसे अच्‍छे से समझें और प्‍लानिंग के साथ काम करें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौहान

शिवराज ने कहा की वह खुद ही घोटालेबाज है

CM Shivraj One More Questions To Kamalnath Before MP Election 2023 BJP  Congress mp news mpds | MP चुनाव से पहले सवाल-सवाल खेलने में व्यस्त CM  शिवराज, कमलनाथ से पूछा एक और

कमलनाथ के इन फैसलों का परिणाम यह हुआ की उनकी सरकार गिर गई। बता दे, वही मिडिया से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का को लेकर दिए गए बयान पर शिवराज ने जोरदार पलटवार किया है। शिवराज ने कहा की वह खुद ही घोटालेबाज है। कमलनाथ ने क्राइम की, कमीशन की और भ्रष्टाचार की सरकार चलाई है। इनकी सरकार से ज्यादा कोई सरकार भ्रष्ट नहीं है। इन्ही सब पापों के चलते इनकी सरकार गिर चुकी है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular