मुरैना: मुरैना में काली माता मंदिर में चोरी, दानपेटी से 25 हजार रुपये चोरी। मध्यप्रदेश के मुरैना के जौरा कस्बे में स्थित काली माता मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर दानपेटी से लगभग 25 हजार रुपये चुरा लिए। यह घटना शुक्रवार-शनिवार की रात की है, जब चोरों ने मंदिर का चैनल तोड़कर दानपेटी को निशाना बनाया और उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह मंदिर पहुंची श्रद्धालुओं ने दी।
यह भी पढ़े- बहन से छेड़छाड़ पर की हत्या, BA छात्र के हत्यारे की गिरफ्तारी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मंदिर के दानपेटी पर चोरों का निशाना
जौरा कस्बे के संजय नगर रोड पर स्थित काली माता का मंदिर श्रद्धालुओं से हमेशा भरा रहता है। यहां आने वाले भक्त नियमित रूप से दानपेटी में दान करते हैं, जिससे दानपेटी में बड़ी मात्रा में नकदी जमा रहती है। चोरों को इस बात की जानकारी थी, इसलिए उन्होंने दानपेटी को ही अपना निशाना बनाया। आधी रात के समय चोरों ने मंदिर का चैनल तोड़ा, दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये निकाले और मौके से फरार हो गए।
पूजा करने आई महिला ने देखा टूटा हुआ दानपेटी
शनिवार की सुबह जब वार्ड नंबर 3 की निवासी उर्मिला राठौर पूजा करने के लिए मंदिर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का चैनल खुला हुआ है और दानपेटी टूटी पड़ी है। उन्होंने तुरंत ही आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मंदिर में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मंदिर में इकट्ठा हो गए और इस घटना की जानकारी मीडिया को भी दी।
यह भी पढ़े- विजयादशमी पर उज्जैन में निकली RSS संघ की पारंपरिक शोभायात्रा, कार्यकर्ताओं पर बरसाये फूल
पुलिस को सूचना मिलने के बाद जांच शुरू
मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस को भी इसकी खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश की जा रही है।