Advertisment

नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज की भूमिका तय हो गई देखे यहाँ

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
pradeshtak

MP NEWS- जितनी चर्चा मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही है उतनी ही चर्चा इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर हो रही है सभी के जेहन में बस यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अब शिवराज सिंह चौहान का क्या होगा शिवराज सिंह चौहान की क्या भूमिका रहेगी इस सवाल के बीच शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली से बुलावा आया जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा से मुलाकात की दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़िए-आज से बदल सकता है मौसम का रुख, यहाँ पड़ सकती है कड़ाके की ठंड देखे

दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद खुद मीडिया से बातचीत में श‍िवराज सिंह ने कहा कि..इस बैठक में उनकी अगली भूमिका के साथ ही कई मुद्दों पर बात हुई है इस बैठक में मध्‍य प्रदेश के मंत्रिमंडल को लेकर भी सलाह मशविरा हुआ है।

Advertisment

शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से साफ कहा कि पार्टी उनके बारे में जो भी तय करेगी वो वहीं काम करेंगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो अपने बारे में कभी नहीं सोचते हैं हमेशा पार्टी तय करती है कि उन्हें क्या करना है । जब मीडिया के लोगों ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि वो केंद्र में रहेंगे या राज्य में तो उन्होने कहा कि वो राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहेंगे। पहले आप सुनिए दिल्ली दौरे में आखिर शिवराज सिंह चौहान ने कहा क्या है।

यह भी पढ़िए-चुनावी राजनीति से डॉ गोविंद सिंह ने क्यों बनाई दूरी ? देखे यहाँ

अब सियासी हलकों में ये माना जा रहा है कि जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह की नई जिम्मेदारी को लेकर जल्द ही निर्णय हो सकता है उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है या फिर कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है वैसे मीडिया से सवाल-जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा है कि वो दक्षिण के राज्यों में जाएंगे।

दक्षिण के राज्यों में जाने को लेकर…सामने आए इस बयान से राजनीतिक पंडित ये अनुमान लगा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन में शिवराज सिंह चौहान को कोई अहम दायित्व दिया जा सकता है हालांकि शिवराज सिंह चौहान को लेकर कोई भी अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान ही करेगा जिस पर सभी की नज़रें लगी हुई हैं।

Advertisment
Latest Stories