Ashoknagar मुंगावली/दशरथ सिंह यादव: नगर में सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर जमा न करने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन एवं समेकित/संपत्ति कर जमा न करने पर होगी संपत्ति कुर्की कार्यवाही। नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा निकाय के सभी वार्डों में बकायादारों से बकाया राशि वसूल करने हेतु वसूली टीम प्रतिदिन भ्रमण कर रही हैं जो निरंतर नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर घर घर जल कर एवं समेकित/संपत्ति कर की रसीद चैक कर रही हैं.
यह भी पढ़े- ग्राम पंचायत डूमर में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल पटेल बने उपसरपंच
जल कर चालू माह और संपत्ति कर चालू वर्ष तक जमा न करने वाले हितग्राहियों के मौका स्थल पर ही कार्यवाही कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है एवं नल कनेक्शन काटने के बाद हितग्राही को नल कनेक्शन नहीं दिया जायेगा । गुरुवार को वसूली टीम द्वारा नगर के मदीना कॉलोनी,खड़िया मोहल्ला आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमे 25000/- रुपए बकायादारों से वसूला गया।सीएमओ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जलकर ,समेकित/सम्पत्ति कर अभियान नगर में निरंतर सख्ती से चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े- सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है- डॉक्टर वरूण कपूर…
नगर के प्रत्येक वार्डों में बकायादारों से प्रतिदिन वसूली की जाएगी जिसमे किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं जो नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन घूमेंगी एवं नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी बकायादार अपने अपने करों का भुगतान अवश्य करें। नगर परिषद से जल कर प्रभारी नवेद क़ाज़ी राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल धनसिंह आदि द्वारा निरंतर वसूली कार्यवाही नगर में जारी रहेगी।