Chhindwara News: छिंदवाड़ा के दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष और एक सप्लायर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भाजपा नेता किरण खातरकर और नगर पालिका अध्यक्ष सप्लायर पर गुस्सा निकालते हुए सुनाई दे रही हैं। उन्होंने सप्लायर को नगर पालिका में प्रवेश करने पर चप्पल से मारने की धमकी दी। ऑडियो वायरल होने के बाद छिंदवाड़ा की राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है, लेकिन कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने इसे सत्ता के नशे का उदाहरण बताया है, जिससे नगर पालिका अध्यक्ष अब बैकफुट पर आ गई हैं।
यह भी पढ़े- जिला अध्यक्ष ओम पटेल के साथ बुधनी विधानसभा में नामांकन रैली में शामिल हुए सैकड़ो कार्यकर्ता
वायरल ऑडियो में क्या है?
वायरल ऑडियो में दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष किरण खातरकर सप्लायर से कह रही हैं, “तू क्या कर रहा है… अगर तू नगर पालिका के अंदर घुसा तो मैं तुझे चप्पल-जूते से मारूंगी…सीधा चला जा, नहीं तो तुझे थाने ले जाकर घसीटूंगी।” सप्लायर उनसे पूछ रहा है कि आखिर हुआ क्या है, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष लगातार धमकी देते हुए कह रही हैं कि “अगर तू अंदर आया तो जूते-चप्पल से मारूंगी।” इस छोटे से ऑडियो क्लिप के सामने आते ही हर तरफ चुप्पी छा गई है।
विधायक का आक्रामक रुख
जुनारदेव विधायक सुनील उइके ने इस पूरे मामले पर आक्रामक रुख अपनाया है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष की भाषा को अमर्यादित बताते हुए विरोध करने की चेतावनी दी। विधायक ने कहा कि यदि नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा।
अपनी ही व्यक्ति को फायदा पहुंचाना चाहती थीं अध्यक्ष
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने बताया कि राहुल देहरिया को नगर पालिका में सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर मिला था, जिसके तहत वह काम कर रहा था। उस समय अध्यक्ष ने उसे धमकी दी। गुलबाके का आरोप है कि राहुल टेंडर के अनुसार काम कर रहा था, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष अपनी ही किसी व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए उसे काम नहीं करने देना चाहती थीं। इसी कारण यह विवाद हुआ। उन्होंने इस घटना के खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान भी किया है। यह मामला भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बनता दिख रहा है, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।