नपा स्कूल का सम्यक और महिमा विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय पर खेलेंगे कबड्डी

-
-
Published on -

गुड्डू कावले पांढुरना: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी विकासखंड छात्रा कु. महिमा डीगरसे और नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सम्यक धरमपाल देशभ्रतार का चयन शालेय, विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय कबड्डी के राज्य स्तरीय शालेय 17 वर्षा कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 03 से 06 नवंबर को गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर में आयोजित होगी l जिसमें वह जबलपुर संभाग से प्रतिभागी के रूप में भाग लेगी l

image 174
नपा स्कूल का सम्यक और महिमा विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय पर खेलेंगे कबड्डी 1

यह भी पढ़े- छपारा ग्राम पंचायत में गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

image 175
नपा स्कूल का सम्यक और महिमा विकास खण्ड, जिला संभाग स्तरीय पर खेलेंगे कबड्डी 2

बताया जाता है कि पिछले वर्ष भी महिमा डीगरसे अंडर 14 वर्ष में राज्य स्तरीय कबड्डी खेल चुकी है। उसके उत्कृष्ट खेल के आधार पर इस वर्ष भी उसका चयन राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है l सम्यक और महिमा के चयन से नपा स्कूल नपा स्कूल प्राचार्य और मुख्य नपा अधिकारी नपा अध्यक्ष पार्षदगणों के अलावा विद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती संगीता घागरे मेडम, संस्था के प्राचार्य श्री शेषराव लोनकर एवं शाला के समस्त स्टाफ ने कु. महिमा डीगरसे को अग्रिम शुभकामनाएं दीं हैं

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment