नरेंद्र मोदी आज रतलाम में करेंगे चुनावी सभा को सम्बोधित, साथ ही शिवपुरी में होगी अमित शाह की रैली! पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार यानि की आज से रतलाम से चुनावी रैली की शुरुआत करने वाले है। वही दूसरी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ही शिवपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले है। एमपी में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर तैयारियां जरो से चल रही है।
गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में साथ में जुड़ने वाले है

प्रदेश भर में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में साथ में जुड़ने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि की आज रतलाम में रैली को संबोधित करने वाले है। वही, आज ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर जाने वाले है। जिसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर तक लगातार रैलियां करने वाले है।
यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साधा कांग्रेस पर जमकर निशाना, झूठे प्रमाण पत्र बंटवाने का लगाया आरोप!
नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है

हालांकि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली में वह पांच नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा, सात नवंबर को सतना और सीधी, आठ नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, नौ नवंबर को नीमच और बड़वानी, 13 नवंबर को छतरपुर,14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली करने वाले है।