मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए सभी पार्टियां लगातार एक के बाद एक घोषणाएं कर रही है। वही अब चुनाव से पहले कमलनाथ ने भी बड़ी घोषणाएं की है। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले 15 सौ रुपये महीने वाली नारी सम्मान योजना की फाइल पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इसी के साथ ही पीसीसी चीफ ने प्रदेश के नागरिकों को इलाज का अधिकार कानून बनाने का भी ऐलान किया है। वही अंगदान को बढ़ावा देने के लिए कमलनाथ ने घोषणा की है कि अंगदान करने वाले व्यक्ति का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि स्वस्थ मध्यप्रदेश से खुशहाल मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए मैं वचनबद्ध हूं. उन्होंने हेल्थ को लेकर भी बड़ा दांव खेला है। इसके लिए उन्होंने “इलाज का अधिकार” कानून बनाने के साथ 11 गारंटी दी है। इन 11 गारंटी में से मुख्य गारंटी की बात करे तो, कमलनाथ ने कहा परिवार का 25 तक लाख का वरदान स्वास्थ्य बीमा कराएंगे और 10 लाख का दुर्घटना बीमा कराएंगे। उन्होंने सीनियर सिटीजन की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराने की भी गारंटी दी है।
यह भी पढ़े: अमित शाह ने मध्यप्रदेश में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा
कमलनाथ की चुनावी घोषणाए
इतना ही नहीं कमलनाथ ने बहनों को एक पत्र भी लिखा है।
जिसमे उन्होंने लिखा कि,”आदरणीय बहन,आशा है आप कुशल होंगी और आपने कांग्रेस पार्टी का “नारी सम्मान योजना” का फॉर्म भर दिया होगा।
और अगर किसी वजह से आप नहीं भर पाई हैं, तो आप फिर भी नियमानुसार इसकी पात्र रहेंगी वो आगे लिखते है की,
इस पत्र के जरिए मैं आपको वचन देता हूं कि आने वाली 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार .1500 रूपए प्रति माह जमा होने लगेंगे।
मैं वचन देता हूँ कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले मैं नारी सम्मान योजना के 1500 रूपए प्रति माह के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।
इतना ही नहीं वो यह भी लिखते है की इसके साथ ही मैं और कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है कि आपके लिए घरेलू गैस का सिलेंडर सिर्फ. 500 रूपए महीने में उपलब्ध कराया जाएगा।
वहीं उन्होंने 100 यूनिट बिजली 100 रूपए में देने वाली योजना को फिर से लागू करने की बात कही है।
साथ ही साथ ही इस बार 200 यूनिट तक की बिजली पर आधे बिल की घोषणा भी की है।
कमलनाथ के इस घोषणा पात्र में उन्होंने अंत में लिखा की कृपया एक बार हमारा घोषणा पत्र ज़रूर देख लें।
मेरे हस्ताक्षर से जारी यह पत्र की फोटोकॉपी या इसकी फोटो आप संभाल कर रख लें। यही पत्र मेरी गारंटी और वचन है।
अब देखना यह होगा कमलनाथ की घोषणा का प्रदेश की बहनो पर क्या प्रभाव पड़ता है।