Skin Care Tips: नारियल तेल में मिलाये यह चीज और फिर देखे इसका कमाल, गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिल उठेगा आपका चेहरा। हमारी इतनी व्यस्ततम ज़िन्दगी में हमे हमारे शरीर के लिए समय नहीं होता है जिससे की हम हमारे चेहरे की रौनक खो देते है। जिसकी वजह से आप कम उम्र में भी ज्यादा बूढ़े नजर आने लगते है। समय के अनुसार चेहरे पर दाग-धब्बे, पिम्पल्स, झुर्रिया, डार्क सर्कल्स, और आपकी चहेरे का ग्लो भी कम कर देता है। यह आपके सही खान पान और प्रदूषित वातावरण के कारण होता है। आइये जानते है इन्ही सभी से बचने के लिए कुछ घरेलु उपाय।
बालो के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है नारियल का तेल
जैसा की आप सभी जानते है कि नारियल का तेल हमारे बालो के साथ-साथ हमारी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है। अगर आपकी भी स्किन पर दाग-धब्बे, पिम्पल्स, झुर्रिया, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं है तो उसे जड़ से खत्म करने में मदद करेगा नारियल का तेल। आएये जानते है कैसे।
नारियल का तेल और एक चुटकी हल्दी

नारियल में अगर आप हल्दी का उपयोग करते है तो आपके चेहरे पर आये अनचाहे दाग-धब्बे, पिम्पल्स और चेहरे को ग्लो करने में सहायता करेगा। इसके लिए इसे कटोरी में एक टेबल स्पून नारियल का तेल और उसमे एक चुटकी हल्दी डाल दे और उसे अच्छे से मिक्स कर उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर कम से कम 10-15 मिनट के इस्तेमाल करे। और साफ़ पानी से चेहरा धोले। इस्तेमाल के कुछ दिन बाद ही आपको अंतर् साफ़ नजर आएगा।
ये भी पढ़े- लालटेन लेकर भी ढूंढोगे तो नहीं मिलेगा ऐसा स्मार्टफोन, 8GB RAM…
नारियल का तेल और शहद

चेहरे की रौनकता और चेहरे पर झुर्रिया आ रही है तो आज ही घर पर एक टेबल चम्मच नारियल के तेल में एक टेबल चम्मच शहद मिलकर उसका पेस्ट तैयार कर ले और इसको चेहरे पर कुछ देर लगाए रखे। इसके बाद इसे ठन्डे और साफ़ पानी से धोले। कुछ दिन बाद ही फर्क आपको साफ नजर आ जायेगा।
रोज रात को करे यह काम…

अगर आप भी अपने स्किन को ज्यादा समय नहीं दे पाते हो तो इन सब स्किन प्रोब्लेम्स से बचने के लिए हर दिन रात में अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ करे। चेहरे को साफ करने के लिए गुलाबजल और कपास के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते है। जिससे कि दिन भर की सारी धूल मिटटी आपके चहरे पर से अलग हो जायेगी और आपका चेहरा भी साफ़ नजर आएगा।
(Note:- इन सभी चीजों को इस्तेमाल करने से पहले डॉ से परामर्श जरूर ले। )