विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगह जातीय संघर्ष और हिंसा की घटनाएं सामने आयी है। लेकिन इन्ही सभी घटनाओं में एक घटना ऐसी हुई जिसने सियासी पारा हाई कर दिया है देखते है इस घटना में क्या हुआ कहा हुआ कैसे हुआ इस रिपोर्ट में विस्तार से। दरअसल छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू होते ही एक घटना सामने आयी जहां बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी से एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई। मतृक सलमान खान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा का साथी था जो खजुराहो नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 से पार्षद था।
बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया
मौत के बाद विक्रम सिंह नाती राजा थाने पहुंचे और थाने पहुंचकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराया और अरविंद पटेरिया सहित करीब 20 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया। विधायक विक्रम सिंह ने बताया कि, “हमें जानकारी मिली थी कि टोरिया वाले रास्ते पर बीजेपी कार्यकर्ता माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.हम वहां पहुंचे. मेरी गाड़ी सलमान खान ड्राइव कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता देखते ही मुझे गालियां देने लगे. हम गाड़ी से नीचे उतरे. बहस के बीच मैं कुछ देर बाद गाड़ी में बैठ गया।
यह भी पढ़े: डॉ गोविन्द सिंह और रसाल सिंह में दिखी जुगलबंदी वही सुमावली प्रत्याशियों में खटपट!
अरविंद पटेरिया के कहने पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी
सलमान नीचे ही थे, तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अरविंद पटेरिया के कहने पर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। विक्रम सिंह का कहना है की जब मैं मदद के लिए उतरा तो उन्होंने मेरे ऊपर भी गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की.” इधर, पटेरिया का कहना है की घटना के समय कांग्रेस के लोग नशे में थे, इनकी गाड़ियां टकरा गईं और उस व्यक्ति की मौत हो गई। पटैरिया ने कहा की इस सब का दोषी मुझे ठहराया जा रहा है। विक्रम सिंह गंदी राजनीति कर रहे हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े: महिला, युवा, किसान पर पार्टियों का विशेष फोकस, लगातार हो रही कई घोषणाएं!
सख्त कार्रवाई होनी चहिए
बीजेपी प्रत्याशी ने कहा की मेरी प्रशासन से मांग है कि इसकी न्यायिक जांच हो जो भी दोषी हो, उस पर सख्त कार्रवाई हो. एक यक्ति की जान से बढ़कर अगर राजनीती हो जाए तो ये किस हद तक जायज होगा। इसलिए छतरपुर के राजनगर में जो भी हुआ वो बेहद शर्मनाक है और अब इस मामले ने सियासी रुख पकड़ लिया है और प्रशासनिक तौर पर पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।