Tuesday, October 3, 2023
Homeऑटोमोबाइलनए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike,...

नए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike, सिंगल चार्ज पर देगी 140 KM रेंज, देखें कीमत

MXmoto MX9 E-Bike: नए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike, सिंगल चार्ज पर देगी 140 KM रेंज, देखें कीमत, ऑटोसेक्टर में लगातार इलेक्ट्रिक बाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है। एमएक्समोटो नामक कंपनी ने एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को बाज़ार में पेश किया है, जिसे Mx9 नाम दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ड्यूलटोन ग्रे एंड ब्लैक और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। ऐसे में Mx9 युवाओं को कितना भा पाती है यह देखना दिलचस्प होगा। आइए हम आपको इस बाइक से जुड़ी कई जानकारियां देते है।

Mx9 के तगड़े फीचर्स और धांसू रेंज

EV Startup mXmoto To Begin Its Journey With High Speed Motorcycle MX9 - BW  Autoworld

MX9 E-Bike बाइक में आपको बेहद तगड़े फीचर्स देखने को मिल रहे है। Mx9 में 3.2 किलोवॉट की LIP04 बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 120 से 140 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि इसमें ईवी सपोर्ट मोटर 148 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Mx9 बाइक में आपको तगड़े फीचर्स के साथ ही धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है।

नए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike, सिंगल चार्ज पर देगी 140 KM रेंज, देखें कीमत

यह भी पढ़े: मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

MX9 E-Bike के फीचर्स

MX9 E-Bike में आपको कई नए अपडेट देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, 60 AMP कंट्रोलर, रिजेनरेविट ब्रैंकिग सिस्टम दिया गया है, जबकि बाइक में टीएफटी स्क्रीन इंटेग्रेशन, साउंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी स्किड और हिल असिस्ट समेत पार्किंग असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। MX9 E- बाइक में आपको कई सारे नए धांसू अपडेट देखने को मिलते है।

नए अवतार में ऑटोसेक्टर में तहलका मचाने लॉन्च हुई MXmoto MX9 E-Bike, सिंगल चार्ज पर देगी 140 KM रेंज, देखें कीमत

यह भी पढ़े: बवंडर मचाने आ रही Hero Xtreme 125R की Sporty लुक वाली कड़क बाइक, फीचर्स और कीमत ने मचाया हंगामा

MX9 E-Bike की प्री बुकिंग

MX9 E-Bike में आपको बेहद शानदार और सुविधाजनक अपडेट देखने को मिल जाते है। Mx9 में अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है, जो सेंट्रल शॉक अब्सॉर्बर का काम करता है। वहीं इस बाइक को सिटी राइड के साथ पहाड़ों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है, जिसे बैलेंस और हैंडल करना बेहद सुविधाजनक है। ऐसे में अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो Mxmoto कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करके प्री-बुकिंग करवा सकते हैं। Mx9 बाइक में आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular