Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV

By Sachin

Published On:

Follow Us
Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV

Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tata Tiago का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। यह भारतीय कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। अगर आप भी एक धांसू कार लेना चाहते हो तो चार पहिया निर्माता कंपनी Tata ने अपनी धांसू कार Tata Tiago कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते है इस एसयूवी के बारे में।

यह भी पढ़े- 26kmpl बढ़िया माइलेज और धुआँधार फीचर्स के साथ पेश हुआ TATA Altroz का स्टाइलिश लुक

Tata Tiago SUV का पॉवरफुल इंजन

image 93
Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV 3

इस suv के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो Tata Tiago में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 bhp का अधिकतम पावर और 95 nm का टॉर्क जनरेट करने में होगी। इस इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Tata Tiago SUV के अपडेटेड फीचर्स

इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Tata Tiago में आपको व्हील कवर, ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर, एसी, इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर पियानो ब्लैक फिनिश, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, चार स्पीकर, फ्रंट और रियर पावर विंडो, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते है।

image 94
Creta की भिंगरी बना देंगी पॉवरफुल इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स से Tata की दमदार SUV 4

Tata Tiago SUV एडवांस सेफ्टी फीचर्स

इस suv में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Tata Tiago एसयूवी में आपको एयर बैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, सीट बेल्ट अलर्ट, चाइल्ड सेफ्टी, टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, कंफर्टेबल सीट्स जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े- Creta के मार्केट का सिस्टम हिला देंगी टनाटन फीचर्स वाली Toyota की प्रीमियम SUV

Tata Tiago SUV की अनुमानित कीमत

इस एसयूवी के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो Tata Tiago एसयूवी के कीमत 5.65 लाख से चालू होकर 8.9 लाख तक देखने को मिल जायेंगी।

Read More:

Leave a Comment