Betul News: बैतूल जिले के इस गांव में 21 वर्षो से लगातार धूम धाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, दर्शन करने लगा रहता है भक्तो का ताता

-
-
Published on -

Betul News: देश में गणेश उत्सव का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में जिले के ही पट्टन तहसील अंतर्गत अमरावती घाट में नव गणेश उत्सव मंडल (NGUM CLUB) में लगातार 21” सालो से गणेश उत्सव का मनाया जा रहा है. जिसमे इस साल भी 7″ फिट की प्रतिमा स्थापित की गई है, बता दे की मंडल द्वारा हर साल अलग- अलग थीम पर पंडाल की सजावट की जाती है. और हर्ष उत्साह के साथ पूजा पाठ किया जाता है.

यह भी पढ़िए :- Susner News: अस्पताल में शुरू हुई फिजियोथेरेपी यूनिट, आधुनिक मशीन से हो रहा दर्द के मरीजो का उपचार 

भक्तो की मनोकामनाएं पूर्ण होती है जिससे की गणेश जी के महाआरती एवम दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ रहती है. दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते है. यह मंडल पिछले कई वर्षो से निरंतर कई वर्षो से मूर्ति स्थापित कर रहा है. यहाँ तक की कोरोना काल में भी गांव की सुख समृद्धि के लिए गणेश उत्सव नहीं रोका गया. मंडल से जुड़े सदस्य बताते है की यह गणपति श्रद्धालुवो की मनोकामना पूरी करते है. इस वर्ष भी प्रतिवर्ष अनुसार शनिवार 14 सितम्बर को अखंड हनुमान चालीसा का पाठ, 16 सितम्बर सोमवार को भंडारा प्रसादी और 17 सितम्बर मंगलवार को विसर्जन किया जायेंगा।

Also read:-

सिंहस्थ से पहले शुरू होगी Indore Ujjain Metro,यात्रियों के लिए बड़ी राहत

LPG Gas Price Hike: फिर एक बार बढ़े गैस सिलेंडर के दाम! जाने क्या है आपके शहर के ताजा रेट

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! 17 से 26 सितंबर 8 ट्रेने हुई रद्द

Ladli Behna Yojna: इन लाड़ली बहनो को मिलेगा योजना का फिर से लाभ

Sampada App: सम्पत्तियो के नामान्तरण प्रक्रिया को आसान बनाएगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर, जाने कैसे

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment