लॉन्च हुई नए फीचर्स वाली New Kia Seltos, 20kmpl का मिलेगा माइलेज अपनी फैमिली के लिए अगर आप कोई फोर व्हीलर लेने का विचार कर रहे हैं, तो हाल ही में लॉन्च हुई नई Kia Seltos आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस कार की ऑन-रोड कीमत 12,65,078 रुपये है. अगर आपको ये कार पसंद आ गई है और आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आप इसे 2,60,000 रुपये की डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. चलिए आज के आर्टिकल में इस कार से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे फीचर्स, कीमत, EMI प्लान आदि के बारे में जान लेते हैं.
New Kia Seltos के फीचर्स
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसके टॉप-एंड ट्रिम में 7.0 इंच का कलर डिस्प्ले पैनल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. ये सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. वहीं बेस वेरिएंट में 3.8 इंच की LCD स्क्रीन के साथ ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि मिड वेरिएंट में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. टॉप वेरिएंट का बड़ा टचस्क्रीन 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा के लिए डिस्प्ले भी प्रदान करता है और इसमें स्प्लिट-स्क्रीन फीचर भी है.
New Kia Seltos का इंजन और माइलेज
इस कार में दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके डीजल इंजन 1497 cc और 1493 cc के हैं, जबकि पेट्रोल इंजन 1497 cc और 1482 cc का है. ये कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. सेल्टोस का माइलेज वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर 17 से 20.7 kmpl तक है.
New Kia Seltos की कीमत और EMI प्लान
अगर इस कार की कीमत देखें, तो इसकी ऑन-रोड कीमत 12,65,078 रुपये है. हालांकि, आप इसे 2,60,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं. डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 10,05,078 रुपये का लोन लेना होगा. इसके बाद 8% की ब्याज दर के साथ 60 महीनों के लिए आपको 21,256 रुपये की EMI देनी होगी.