27 kmpl के माइलेज के साथ आने वाली है New Maruti Ertiga 2023, इन्नोवा क्रिस्टा और किआ सेल्टोज़ को देगी टक्कर

New Maruti Ertiga 2023: 27 kmpl के माइलेज के साथ आने वाली है New Maruti Ertiga 2023, इन्नोवा क्रिस्टा और किआ सेल्टोज़ को देगी टक्कर, पेट्रोल/डीजल की बढ़ती कीमतों से सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कार कंपनियां भी परेशान हैं, क्योंकि अक्सर ही ये देखा गया है की महंगे पेट्रोल और डीजल को देखते हुए कुछ लोग कार लेने का सपना ही छोड़ देते हैं. इससे निपटने के लिए कंपनियों ने CNG गाड़ियां लॉन्च करना शुरू किया था और आज ये आलम है की सबसे अधिक डिमांड CNG किट वाली कार्स की है।

ये भी पढ़िए: मार्केट में आने वाली है Bajaj Discover 125 बाइक आते ही TVS Raider और Shine को देगी पटखनी

New Maruti Ertiga 2023 इंजन

अर्टिगा गाड़ी में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। इस एमपीवी कार के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिल रहा है। ये 5500rpm पर 86.63bhp की पावर और 4200rpm पर 121 5Nm का टॉर्क देता है।New Maruti Ertiga 2023

New Maruti Ertiga 2023: वेरिएंट्स

मारुति अर्टिगा चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है।

New Maruti Ertiga 2023 माइलेज

माइलेज के मामले में cng गाड़ियां बेहतर मानी गयीं है. Maruti Ertiga VXi (O) CNG को लेकर कंपनी 26.95 kam/kg माइलेज का दावा करती है। यानी की एक किलो गेस में इससे 27 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है।

  • पेट्रोल मैनुअल : 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर
  • पेट्रोल ऑटोमैटिक : 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
  • अर्टिगा सीएनजी : 26.95 किलोमीटर प्रति लीटर

New Maruti Ertiga 2023 फीचर्स

मारुति सुजुकी अर्टिगा में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील, पावर अडजस्टेबल एक्सट रियर व्यू मिरर, पावर विंडोस रियर, पावर विंडोस फ्रं. व्हील कवर्स. पैसेंजर एयरबैग पावर स्टीयरिंग. एयर कंडीशनर और ड्राइवर एयरबैग  इसका बूट स्पेस 209 लीटर का है जिसे थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़िए: मात्र 15 हजार में घर ले जाये स्पोर्टी लुक पॉवरफुल इंजन और माइलेजदार बाइक Honda SP125, जाने बेस्ट ऑफर

New Maruti Ertiga 2023 सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं। इस एमपीवी कार के टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल, सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए एंटी थेफ्ट अलार्म चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, पावर डोर लॉक्स सेंट्रल लॉकिंग. ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. डोर अजर वार्निंग. सीट बेल्ट वार्निंग, रियर सीट बेल्ट. पेसेंजर साइड रियर व्यू मिरर और क्रेश सेंसर की सुविधा दी जा रही है।

New Maruti Ertiga 2023 कीमत

अर्टिगा 7 सीटर कार है जिसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं उसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

New Maruti Ertiga 2023 मुकाबला

मारुति अर्टिगा कार का कंपेरिजन मारुति एक्सएल6, किया कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराज़ो से है।

Leave a comment