मार्केट में धूम मचाने आने वाली है New Tata Safari, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी SUV को देगी टक्कर
New Tata Safari: मार्केट में धूम मचाने आने वाली है New Tata Safari, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी SUV को देगी टक्कर, टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने और नए लिमिटेड एडिशन लाने में जुटी हुई है. कंपनी कुछ कारों, जैसे कि सफारी और हैरियर का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च करने वाली है. हाल ही में, सफारी को बेंगलुरू में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
New Tata Safari

टेस्टिंग के दौरान देखी गई सफारी के अनुसार, एसयूवी को नई हॉरिजॉन्टल डिजाइन वाली फ्रंट ग्रिल मिलेगी, जो कि वर्तमान मॉडल की ग्रिल से अलग होगी. 2024 सफारी में वर्टिकल शेप के डिजाइन की हेडलाइट्स होंगी. हनीकॉम एयर डैम को भी हॉरिजॉन्टल स्लैट्स से रिप्लेस किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 27 kmpl के माइलेज के साथ आने वाली है New Maruti Ertiga 2023, इन्नोवा क्रिस्टा और किआ सेल्टोज़ को देगी…

साइड प्रोफाइल से नई सफारी भी मौजूदा मॉडल के समान ही दिखती है. हालांकि, इसमें नए ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं. इसका रियर भी मौजूदा मॉडल जैसा ही हो सकता है लेकिन इसमें नया टेल लाइट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है.
New Tata Safari इंजन
यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है, इसलिए सफारी के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह तीन रो वाली SUV OMEGARC आर्किटेक्चर पर बनी है और यह 6 और 7-सीटर दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है. यह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है जो 167.6hp की पावर और 350Nm का टार्क जैनरेट करता है.
ये भी पढ़िए: TVS Raider के इस फीचर्स से पेट्रोल की टेंशन होगी ख़त्म, अब बाइक में धक्का मरने की परेशानी से मिलेगा…

New Tata Safari फीचर्स
नए सफारी से केबिन में मामूली अपडेट होने की उम्मीद है क्योंकि टाटा मोटर्स ने हाल ही में इसके मौजूदा मॉडल में कई नए फीचर्स जोड़े हैं. वर्तमान सफारी के साथ आने वाला सबसे महत्वपूर्ण फीचर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है, जिसे फेसलिफ्टेड मॉडल में भी जारी रखा जाएगा. इसके अलावा, टाटा अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, लम्बर सपोर्ट के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक रूफ, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स भी दे सकती है.
New Tata Safari इन कारो को देगी टक्कर
Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar जैसी एसयूवी को टक्कर देने वाली सफारी के बिक्री आंकड़े घट रहे हैं. ऐसे में कंपनी को इसके फेसलिफ्ट से काफी उम्मीद रहेगी, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है.